डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र ‘फेलो ऑफ बाथ स्पा यूनिवर्सिटी‘ लंदन से सम्मानित
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जुलाई 2024 (DSB Campus Nainital alumnus honored in London)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र तथा राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं एनवायरनमेंट असेसमेंट एंड क्लाइमेट चेंज के सेंटर हेड डॉ. जेसी कुनियाल को फेलो ऑफ बाथ स्पा यूनिवर्सिटी लंदन से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पर्यावरण, विज्ञान, वन, जलवायु परिवर्तन, वनस्पति विज्ञान एंड भूगोल में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया गया है। डॉ. कुनियाल अभी इस पुरस्कार को प्राप्त करने लंदन गए है।
डॉ. कुनियाल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉ. आरएस रावल तथा निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल को दिया है। विदित हो कि डॉ. कुनियाल ने डीएसबी परिसर से भूगोल से एमए तथा पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। (DSB Campus Nainital alumnus honored in London)
इन्होंने दी बधाई (DSB Campus Nainital alumnus honored in London)
उनकी इस उपलब्धि पर कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान, परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. जीत राम, प्रो. संजय पंत, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. अनीता पांडे, डॉ. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. मोहन लाल, डॉ. प्रकाश, डॉ. डीएस परिहार डॉ. मासूम रजा, डॉ. कृतिका बोरा, डॉ. विनीता जोशी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. गीता तिवारी,
कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातन सेल के अध्यक्ष डॉ. बी एस कालकोटी, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस सामंत, प्रो. जीसी जोशी, प्रो. उमा मेलकानिया, महासचिव प्रो. ललित तिवारी, एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, डॉ. बीआर पंत, ज्योति कांडपाल, डॉ. गोकुल सत्याल आदि ने बधाई दी है, एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (DSB Campus Nainital alumnus honored in London, Kumaon University, DSB Campus Nainital, Nainital, Dr. JC Kuniyal, Alumnus, Honor, Fellow of Bath Spa University London, Fellowship,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.