विधवा महिला को अश्लील फोटो-वीडियो के जरिये किया ब्लेकमेल, दुष्कर्म भी किया और 20 लाख रुपये भी ऐंठे

नवीन समाचार, देहरादून, 26 जुलाई 2024 (Widow Woman blackmailed through Obscene Videos)। महिलाओं की कमजोरी का फायदा उठाने वालों की कमी नहीं है। उत्तराखंड के देहरादून निवासी एक विधवा महिला ने महाराष्ट्र के रहने वाले युवक पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने तथा ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।
देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक विधवा महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मुंबई में अपने पति के साथ रहती थी, लेकिन सितंबर 2020 में पति को हृदयाघात से मृत्यु हो गई। इसके बाद वह अपने 7 साल के बच्चे के साथ देहरादून आ गई।
पति की मौत के बाद महाराष्ट्र निवासी युवक ने उससे नजदीकियां बनाई। इसके बाद वर्ष 2023 में युवक ने पीड़िता को धमकी दी की उसके पास उसकी कुछ अश्लील वीडियो हैं जिसे वह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। इसके बदले में उसने महिला से रुपयों की मांग कर दी।
महिला की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो बढ़ी आरोपित की हिम्मत (Widow Woman blackmailed through Obscene Videos)
इस पर पीड़िता ने ऑनलाइन माध्यम से महाराष्ट्र पुलिस से इसकी शिकायत की। लेकिन शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे शायद आरोपित की हिम्मत और बढ़ी और वह जून 2023 को देहरादून पीड़िता के फ्लैट में आया और पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए ऐंठ लिए।
बसंत विहार के थाना प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया है कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और ब्लैकमेल सहित अन्य के आरोपों पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Widow Woman blackmailed through Obscene Videos)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Widow Woman blackmailed through Obscene Videos, Woman, Mahila, Blackmail. Widow Woman, Rape, Balatkar, Dushkarm, Woman Blackmailed. Obscene Photos and Videos, Raped, Rs 20 lakh extorted, Extorted,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.