पहाड़ों पर हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालत, मां-बेटी की मौत, कई भवन नदी में समाए
नवीन समाचार, टिहरी, 27 जुलाई 2024 (Due to Rain-Mother-Daughter died, Shop submerged)। पहाड़ों पर हो रही बारिश जानलेवा भी होती जा रही है। उत्तराखंड के टिहरी जनपद में बूढ़ा केदार क्षेत्र में बाल गंगा और धर्म गंगा नदियों के उफान पर आने से कई दुकानें भरभराकर नदी में समा गईं। इससे पूरे घनसाली क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं और नदी किनारे के कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं। देखें छोटा वीडिओ :
भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं (Due to Rain-Mother-Daughter died, Shop submerged)
यहीं टिहरी के भिलंगना विकासखंड के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं और दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान भारी बारिश के कारण भिलंगना विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी बारिश से 4 भैंस 2 गाय के दबने की भी सूचना है। देखें पूरा वीडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के घनसाली के बूढाकेदार में भारी बारिश का रौद्ररूप देखने को मिला। यहां तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। तोली गांव के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि रात को दो-ढाई बजे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इसी दौरान वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी 36 वर्षी सरिता देवी और 15 वर्षीय बेटी अंकिता मलबे में दब गई। उन्हें तलाशने के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया।
इधर तिनगढ़ गांव का जूनियर हाई स्कूल का भवन भी भूस्खलन से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा विशन गांव व दला गांव को जोड़ने वाला पैदल पुलिया भी बह गई है। बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भी बालगंगा नदी के उफान पर आने से तीन दुकानें भी नदी में बह गयी हैं।
दूसरी ओर आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 3 बजे घनसाली के ग्राम तोली गांव में लगभग 1.30 बजे भूस्खलन की चपेट में 1 भवन के आने से 1 महिला व 1 बेटी की दबने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस, तहसीलदार, पटवारी, एसडीआरएफ और नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग की टीमें एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर राहत और बचाव टीम रेस्क्यू कार्य मे लगी है। सरिता देवी का बरामद कर लिया गया है जबकि मलबे के अंदर बेटी की तलाश जारी हैं। क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। इस कारण बचाव कार्य में भी दिक्कत हो रही है। (Due to Rain-Mother-Daughter died, Shop submerged)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Due to Rain-Mother-Daughter died, Shop submerged, Aapda, Tehri, Bhilangana, Boodha Kedar, Ghansali, Flood like situation, mountains, Hills, Due to Rain, Mother-Daughter died, Shops submerged into River, Rain,)