नैनीताल में मारपीट की 2 घटनाएं : साथ शराब पी और वीडियो बनाकर दूसरे की पत्नी को भेज दी, फिर हुई पिटाई

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2024 (2 incidents of Assault in Nainital 25th August)। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के बीच एक वीडियो के कारण मारपीट की घटना सामने आयी है। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए चार दोस्त रविवार को नैनीताल घूमने आए थे। इस दौरान शाम के समय उन्होंने तल्लीताल के एक होटल में पार्टी की और शराब पी।
पार्टी के दौरान एक दोस्त ने वीडियो बनाकर उसे दूसरे दोस्त की पत्नी को भेज दी। जब पत्नी ने यह वीडियो देखा तो उसने अपने पति से इस पर नाराजगी जतायी। वहीं, जब पति को पता चला कि वीडियो उसके दोस्त ने ही पत्नी को भेजा था, तो उसने वीडियो भेजने वाले दोस्त की पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अलबत्ता किसी ने भी पुलिस में मामले की शिकायत नहीं करायी, लेकिन आधुनिक संचार माध्यमों के कारण हुए इस विवाद की क्षेत्र में काफी चर्चा रही।
मल्लीताल में युवक से मारपीट (2 incidents of Assault in Nainital 25th August)
नैनीताल। रविवार रात्रि घर जा रहे एक युवक के साथ मल्लीताल मस्जिद के पीछे तीन युवकों ने मारपीट कर दी। इस पर सोमवार सुबह मल्लीताल निवासी पीड़ित युवक ने मल्लीताल कोतवाली के मोबाइल को घटना की जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने मारपीट में शामिल मल्लीताल निवासी दिनेश नाम के युवक के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की है। जबकि अन्य दो युवकों की तलाश की जा रही है। (2 incidents of Assault in Nainital 25th August)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (2 incidents of Assault in Nainital 25th August, Nainital News, Crime, Marpeet, Assault in Nainital, Nainital, Marpeet, drank alcohol together, made video and sent to others wife, beaten. Other’s Wife, Tallital, Mallital,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.