‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

मुकेश बोरा को सहयोग देने के आरोप में अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, नपं अध्यक्ष 4 के विरुद्ध मामला दर्ज, शीघ्र आत्मसमर्पण करने के भी कयास…

Mukesh Bora Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 सितंबर 2024 (Mukesh Bora Case-Case Filled against 4 Helpers) दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की मदद करने के आरोप में पुलिस ने ऊधमसिंह नगर के परिवहन कर अधिकारी (टीटीओ), धारी की ब्लॉक प्रमुख, भीमताल के निवर्तमान चेयरमैन समेत चार लोगों को नामजद किया है। इन पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप है। पुलिस कई बार टीटीओ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है और फिलहाल वह पुलिस की निगरानी में हैं।

(Mukesh Bora Case-Case Filled against 4 Helpers)हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से मुकेश बोरा फरार है। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें बरेली, दिल्ली समेत अन्य संभावित क्षेत्रों में आरोपित की तलाश में जुटी हैं, परंतु अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने अल्मोड़ा से निकलने में उसे सहयोग करने वालों की गहन छानबीन की और जानकारी मिली कि 19 जुलाई की रात मुकेश बोरा उत्तराखंड की सीमा से बाहर भागा था।

इस बीच परिवहन कर अधिकारी नंदन राम आर्या द्वारा टैक्सी बुक कराए जाने की बात सामने आई है, साथ ही यह भी पता चला है कि व्हाट्सएप के माध्यम से बोरा तक पुलिस की जानकारी पहुंचाई गई थी। साथ ही टीटीओ की पत्नी, धारी की ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, भीमताल के निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतियां और अलचौना-चाफी निवासी सुरेंद्र सिंह परिहार पर भी मुकेश बोरा की मदद करने का आरोप है।

पुलिस ने इन चारों के विरुद्ध धारा 212 के तहत अभियोग पंजीकृत कर, उन्हें 35(3) के नोटिस थमा दिए हैं, जिसमें विवेचना में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बोरा को फरार होने में मदद करने वाले इन चार लोगों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

TTO ने मेडिकल प्रमाणपत्र का हवाला देकर किया छुट्टी का आवेदन

इस बीच, टीटीओ नंदन प्रसाद ने 21 सितंबर को अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आरटीओ को छुट्टी का आवेदन भेजा है। उन्होंने 18 सितंबर से स्वास्थ्य सही होने तक छुट्टी मांगी है और काशीपुर के सरकारी चिकित्सालय से मेडिकल प्रमाणपत्र भी जमा कराया है।

हालांकि पुलिस ने इस मेडिकल की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि सूत्रों के अनुसार, टीटीओ 19 सितंबर से ही पुलिस की निगरानी में हैं और उनका फोन भी पुलिस के कब्जे में है। ऐसे में, सवाल उठता है कि उन्होंने छुट्टी का आवेदन कैसे दिया, जब वह पुलिस निगरानी में थे।

मुकेश बोरा के खिलाफ बढ़ती कानूनी धाराएं

मुकेश बोरा की फरारी के कारण उसकी कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वह लगातार सिम कार्ड और फोन नंबर बदल रहा है, जिससे पुलिस की नजरों से बच सके। पुलिस को अब यह भी आशंका है कि जिन आईडी पर सिम खरीदी गई हैं, वह लोग भी जांच के घेरे में आ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्टे रूल का उल्लंघन और पुलिस जांच में सहयोग न करने के कारण मुकेश पर और भी कानूनी धाराएं लगाई जा सकती हैं।

आत्मसमर्पण की संभावना  (Mukesh Bora Case-Case Filled against 4 Helpers)

मुकेश बोरा की फरारी को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच चर्चा तेज है कि मुकेश फिलहाल हल्द्वानी में ही है। वह लगातार अपने करीबियों के संपर्क में है और मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। इन चर्चाओं के बीच पुलिस आज सोमवार को भी सक्रिय दिखी। जजी कोर्ट के आस-पास पुलिस ने कड़ा इंतजाम किया था। यहां तैनात पुलिस बल के ज्यादातर कर्मचारी सादी वर्दी में थे। इधर, पुलिस भी दावा कर रही है कि सात टीमें मुकेश की तलाश में हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में है मुकेश ! (Mukesh Bora Case-Case Filled against 4 Helpers)

जहां पुलिस सात टीमें लगाकर उसे खोजने का दावा कर रही है, वहीं यह तथ्य सामने आया है कि मुकेश पुलिस पर भी नजर रख रहा है। पुलिस द्वारा मीडिया के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में मुकेश बोरा भी शामिल है, जिससे वह लगातार पुलिस की गतिविधियों से अवगत हो रहा है।  पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं मुकेश के बोरा के आत्मसमर्पण की अटकलों के बीच पुलिस ने न्यायालय के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। (Mukesh Bora Case-Case Filled against 4 Helpers)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Mukesh Bora Case-Case Filled against 4 Helpers, Nainital News, Haldwani News, Case filed against officer, Block Pramukh, Nagar Panchayat president Bhimtal, Mukesh Bora, 4 on charges of helping Mukesh Bora, Speculations of surrender soon also, Bhimtal,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page