प्रतिष्ठित विद्यालय में नाबालिग छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार के मामले में प्रशासनिक पक्ष आया सामने
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 सितंबर 2024 (Administrative side came in Case of Sexual Abuse)। नैनीताल जनपद के भवाली के पास स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय-सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगा है। इस मामले में कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता भी बताये जा रहे एक अभिभावक ने शिकायत की है कि केंद्र सरकार के अधीन संचालित इस प्रतिष्ठित विद्यालय का एक कर्मचारी नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यहार करता है। उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करता है। पढ़ें पूर्व समाचार : नैनीताल: प्रतिष्ठित विद्यालय में नाबालिग छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार का आरोप, मामले में आज का दिन महत्वपूर्ण
नैनीताल: प्रतिष्ठित विद्यालय में नाबालिग छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार का आरोप, मामले में आज का दिन महत्वपूर्ण
बताया जा रहा है कि यह शिकायत मिलने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आरोपित कर्मचारी को हटा दिया है। मामला नैनीताल की जिलाधिकारी तक भी पहुंचा है, और उन्होंने नैनीताल की संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल को इस मामले का जांच अधिकारी बनाया है। जांच अधिकारी ने इस संबंध में गत 23 सितंबर को संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर 26 सितंबर को यानी आज अपना पक्ष रखने के लिए कहा था।
आईएएस अधिकारी ने बताया कि क्या कार्रवाई हुई (Administrative side came in Case of Sexual Abuse)
इस संबंध में एसडीएम सुश्री अग्रवाल ने बताया कि मूलतः यह मामला पिछले वर्ष सितंबर माह का है। तब मामला सामने आने पर विद्यालय एवं पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की गयी तो मामला पॉक्सो अधिनियम के तहत नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि अनुशासनहीनता का निकला। इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संबंधित कर्मचारी को अपेक्षित छोटा दंड दे दिया था। इधर पुनः इस मामले की शिकायत की गयी, इसलिये पुनः जांच की गयी एवं पुनः वही तथ्य सामने आये हैं। वह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे रही हैं। (Administrative side came in Case of Sexual Abuse)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Administrative side came in Case of Sexual Abuse, Nainital News, Sexual Abuse in School, Sainik School Ghorakhal, Sexual Abuse in Sainik School Ghorakhal, The administrative side came forward in the case of sexual abuse of minor girl students in a reputed school, Allegation of Sexual Abuse of Minor Girl Student, Nainital News, Ghodakhal News, Nainital, Bhowali News, School men chhatraon se Chhedchhad, Nabalig chhatraon se Chhedchhad, Chhedchhad, Allegations of sexual abuse, Allegations of sexual abuse of minor girl students in a reputed school, Today is an important day in the case,)