देहरादून: “मेरे बॉयफ्रेंड से गुलु गुलु करेगी..?” प्रेम प्रसंग को लेकर सड़क पर भिड़ीं दो लड़कियां, वायरल हुआ वीडियो
नवीन समाचार, देहरादून, 19 दिसंबर 2024 (Dehradun-Cat Fight of Girls on Road for Lovers)। उत्तराखंड जिसे देवभूमि के साथ देवीभूमि भी कहा जाता है, यहां राज्य की राजधानी देहरादून की सड़कों पर मंगलवार रात्रि को एक समाज के चिंताजनक घटना देखने को मिली, जब दो लड़कियां प्रेम प्रसंग को लेकर आपस में भिड़ गईं। इस दौरान उनके बीच ‘गली बॉय’ फिल्म का प्रसिद्ध संवाद मेरे बॉयफ्रेंड से गुलु गुलु करेगी? भी सड़कों पर गूंजा, और इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हो गई और ऐसी ऐसी गालियों का आदान-प्रदान हुआ कि यह नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। देखें वीडिओ :
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना प्रेम प्रसंग को लेकर हुई बहस से शुरू हुई। धीरे-धीरे बहस ने हाथापाई का रूप ले लिया। दोनों लड़कियां एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने लड़ाई रोकने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
खुद बनाया वीडियो, हुआ वायरल
यह बात भी सामने आई है कि लड़कियों की लड़ाई का वीडिओ स्वयं लड़ाई की शुरुवात कर रही एक लड़की ने अपनी अन्य साथी लड़की या किसी बच्चे से बनवाया, जो वीडियो बनाने की बात कहता सुना जा रहा है। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब शुरुवात करने वाली लड़की ही पिटने लगी, और उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए। इस दौरान कुछ लोग लड़ाई रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन लड़कियां नहीं रुकती हैं।यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों को मारपीट करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर चर्चाएं व चिंताएं (Dehradun-Cat Fight of Girls on Road for Lovers)
यह घटना न केवल सड़क पर देखने वालों को हैरान कर गई, बल्कि वायरल वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे अलग-अलग तरीकों से देख और टिप्पणी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते दोनों लड़कियां बहस और मारपीट पर उतर आईं। हालांकि अब तक पुलिस में इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
मामले में चिंताजनक बात यह भी है कि देर रात्रि लड़कियां सड़कों पर हैं और जैसी अपेक्षा लड़कों से भी नहीं की जाती है, उस तरह से खुले आम सड़क पर महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध अपने प्रेमियों के लिये न केवल लड़ रही हैं, वरन ऐसे अपशब्दों-गालियों का प्रयोग कर रही हैं, जिन्हें सभ्य लोग सुन भी नहीं सकते। यह घटना समाज में, खासकर लड़कियों के समाज के समाज में सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के कारण हो रहे बुरे बदलाव को भी प्रतिबिंबित करने वाली है। (Dehradun-Cat Fight of Girls on Road for Lovers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dehradun-Cat Fight of Girls on Road for Lovers, Dehradun News, Cat Fight of Girls on Road, Will you flirt with my boyfriend..?, Tu mere Boyfriend se Gulu-gulu karegi, Two girls fight on the road over love affair, video goes viral, Love Affair, Cat Fight, Girls Fight on Road, Dehradun Viral Video, Girls Fight, Love Affair, Street Fight, Trending News, Viral Videos, Dehradun News, Fight Between Girls On Streets, Fight Over Boyfriend, Video Viral, Girls Fight, Dehradun, Uttarakhand, News In Hindi, Hindi News Live, Dehradun,)