December 23, 2025

नैनीताल की घटना पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राज्य महिला आयोग, मंडलायुक्त पर्यटन पर बोले…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में हो प्रकरण को त्वरित सुनवाई: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मई 2025 (HighCourt Bar-Women Commission Spoke on Nainital) उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने नैनीताल शहर में नाबालिग बालिका के साथ घटित अमानवीय घटना पर रोष व्यक्त किया है। शुक्रवार को बार के सभागार में अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में आहूत आम बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह घटना न केवल मानवीय मूल्यों के विरुद्ध है, बल्कि इससे शहर की विधिक और सामाजिक व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़े होते हैं।

1d7281fe71a37efcd0d5419ac8613a28 1611012203बैठक में सोशल मीडिया पर अधिवक्ताओं एवं न्यायपालिका के विरुद्ध असभ्य भाषा और वीडियो प्रसारित करने वालों की निंदा की गई और इसे न्यायालय की अवमानना बताया गया। वक्ताओं ने इस पर विधिक कार्यवाही की मांग की। साथ ही घटना को साम्प्रदायिक रंग देने के प्रयासों पर चिंता प्रकट की गई और पुलिस प्रशासन से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा निर्दोष लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई।

सदस्यों ने एकमत से यह प्रस्ताव पारित किया कि नाबालिग बालिका को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए प्रकरण को त्वरित न्यायालय में संचालित किया जाए और आरोपितों को कठोरतम दंड दिया जाए। बैठक का संचालन महासचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने किया। बैठक में डॉ. महेंद्र पाल, नवनीश नेगी, कमलेश तिवारी, डीसीएस रावत, जयवर्धन कांडपाल, सुखबानी सिंह, योगेश पचोलिया, विनोद तिवारी, संजय भट्ट, प्रभा नैथानी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

आरोपित को सरकारी योजनाओं के लिये काली सूची में डाला जाए: डॉ. उर्मिला (HighCourt Bar-Women Commission Spoke on Nainital)

588d321dfd637cb27bc6a9e9f0d88935 1512149169नैनीताल। नैनीताल में गत 12 अप्रैल को 12 वर्षीय बालिका के साथ हुई जघन्य एवं अमानवीय घटना पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. उर्मिला जोशी ने सरकार की ओर से पीड़िता और उसके परिवार को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उनकी चिकित्सा, मानसिक और विधिक सहायता के लिए हर संभव संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से माँग की है कि आरोपित का ठेकेदारी लाइसेंस निरस्त किया जाए, उसकी संपत्ति की जाँच हो और यदि वह किसी सरकारी योजना से संबद्ध हो तो उसका नाम काली सूची में डाला जाए।

उन्होंने नागरिकों से भी सतर्क रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी को अपने आसपास कोई संदेहास्पद गतिविधि दिखाई दे तो वह चुप न रहे, तुरंत पुलिस को सूचना दे। महिला सुरक्षा के लिए तकनीकी संसाधनों जैसे मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन नंबर आदि का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।

नैनीताल में पर्यटक पूर्णतः सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान: कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत (HighCourt Bar-Women Commission Spoke on Nainital)

de7f37750bf227705f5d040ac12766c8 1587533066नैनीताल। नैनीताल जनपद मुख्यालय में हाल की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट किया है कि नैनीताल सहित समस्त कुमाऊँ क्षेत्र के पर्यटन स्थल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रकरण की जांच पारदर्शी व गंभीरता से जारी है।

यह भी पढ़ें :  चमोली में स्कूल जाते समय बच्चों के सामने आ गया भालू, 13 वर्षीय छात्र ने साहस दिखाकर पत्थरों से बचाई दोस्त की जान, खुद हुआ घायल...

आयुक्त ने शुक्रवार को कहा कि नैनीताल, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, नौकुचियाताल सहित समस्त पर्यटक स्थल सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है और विशेष पुलिस सहायता केंद्र भी पर्यटकों की सहायता के लिए सक्रिय हैं।

श्री रावत ने पर्यटकों एवं आमजन से अपील की कि वे सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यमों पर प्रसारित किसी भी प्रकार की भ्रामक व असत्य सूचनाओं पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों, सुरक्षाबलों और प्रशासन की सामूहिक भूमिका से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल है और पर्यटक निर्भय होकर भ्रमण कर सकते हैं।

इधर, जिला पर्यटन विभाग ने जानकारी दी है कि नैनीताल जनपद में पर्यटकों की आमद सामान्य है और घटनाक्रम का कोई प्रतिकूल प्रभाव पर्यटन गतिविधियों पर नहीं पड़ा है। सभी पर्यटक पूर्णतः सुरक्षित हैं और पर्यटन स्थलों पर स्थिति सामान्य है। (HighCourt Bar-Women Commission Spoke on Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(HighCourt Bar-Women Commission Spoke on Nainital, Nainital News, High Court Bar Association, Uttarakhand Women Commission, Divisional Commissioner spoke on Tourism, Uttarakhand State Commission For Women, Commissioner Deepak Rawat, Nainital Incident, Minor Girl Justice, Fast Track Court, Legal Action, Social Media Misuse, Peace And Order, Tourist Safety, Nainital Tourism, Kumau Division, Public Awareness, Women Safety, Child Protection, Legal Rights, Government Schemes, Police Investigation, Tourist Destinations Uttarakhand, Tourism in Nainital,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :