December 23, 2025

नैनीताल : बारात की कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला सहित 4 बारातियों की मौत, 5 घायल

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2025 (Nainital-Accident in Kaunta-Patrani-Okhalkanda)। नैनीताल जनपद के दूरस्थ ओखलाकांडा क्षेत्र में सोमवार को एक बारात में जा रहे बोलेरो वाहन के खाई में गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गयी है। पहले प्राप्त जानकारी में एक महिला सहित दो लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये गये थे। जबकि अभी एसडीएम केएन गोस्वामी ने ‘नवीन समाचार’ को बताया कि मृतकों की संख्या बढकर 4 हो गयी है। एक घायल ने घटनास्थल पर जबकि एक ने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया है। राजस्व पुलिस मृतकों की शिनाख्त एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

नैनीताल: ओखलाकांडा में फिर बड़ा सड़क हादसा, दो की मौत, छह गंभीर घायल - TOP  KI KHABARप्रारंभिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुई, जहां बारातियों को लेकर जा रही एक बोलेरो कार संख्या UK04E-9977 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य प्रारंभ किया।

घायलों को हल्द्वानी भेजा गया (Nainital-Accident in Kaunta-Patrani-Okhalkanda)

गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। पुलिस व प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (Nainital-Accident in Kaunta-Patrani-Okhalkanda)

यह भी पढ़ें :  क्रिसमस और नए साल के बीच उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम, धूप खिलेगी-ठंड बढ़ेगी, 27 दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

New Project 65

दुर्घटना के घायल एवं मृतक

दुर्घटना में 65 वर्षीय डुंगर राम पुत्र बिशन राम निवासी मेवाड़ गाजा ककोड़, पटरानी निवासी 60 वर्षीय पनुली देवी पत्नी बाली राम व गलनी गाजा निवासी 48 वर्षीय दीवान राम पुत्र राम लाल की मौके पर जबकि पटरानी निवासी 65 वर्षीय नंद राम पुत्र राम लाल की डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इनके अतिरिक्त गलनी गाजा निवासी 58 वर्षीय बरम राम तथा पटरानी निवासी 70 वर्षीय दया कृष्ण, 40 वर्षीय पनी राम व 70 वर्षीय बाली राम घायल हुए हैं, इनका हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा  है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-Accident in Kaunta-Patrani-Okhalkanda, Nainital News, Nainital Accident, Accidental Death, Maut, Accident at Kaunta-Patrani-Okhalkanda, Accident at Kaunta-Patrani Road, Accident at Okhalkanda, Okhalkanda News, Nainital, Wedding procession car crashes, 2 wedding guests including a woman dies, 5 others injured, Nainital Marriage Tragedy, Bolero Accident, Nainital Car Crash, Uttarakhand Road Accident, Nainital Tragic News, Okhalkanda Accident, Khaikhand Accident, Woman Killed In Accident, Baratis Killed In Nainital, Marriage Party Accident, Deep Gorge Accident, Haldwani Hospital, Sushila Tiwari Hospital, Uttarakhand Breaking News, Nainital Police, Road Safety Uttarakhand, Nainital Emergency, Uttarakhand Rescue News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :