December 25, 2025

हल्द्वानी से अपहरित युवक यूपी के चित्रकूट से अधमरी हालत में पुलिस ने छुड़ाया

(2 Sisters from Nainital Lured for Job-Cheated)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 मई 2025 (Haldwani-Youth Kidnapped Rescued From Chitrakoot)मुखानी थाना क्षेत्र की तल्ली बमोरी से आठ मई को अपहृत 27 वर्षीय युवक तुषार को मुखानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से अधमरी हालत में बरामद कर लिया है। बताया गया है कि 22 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर युवक का अपहरण किया गया था। फरीदाबाद क्षेत्र के कपिल तिवारी व आलोक रंजन तिवारी सहित चार आरोपितों पर अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया है। तुषार को हल्द्वानी लाकर बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

ऐसे हुआ अपहरण

हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका –  Color Magazineपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गली नंबर एक, तल्ली बमोरी हल्द्वानी निवासी गिरीश चंद्र लोहनी लोनिवि में संविदा कर्मी हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनका 27 वर्षीय पुत्र तुषार फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्य करता है और इन दिनों घर आया था। आठ मई की सुबह साढ़े दस बजे वह टीशर्ट व लोअर में घर से टहलने निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिवार को पहले लगा कि वह फरीदाबाद लौट गया होगा, लेकिन जब उसका मोबाइल घर में ही मिला और वह देर शाम तक नहीं लौटा, तो चिंता बढ़ी।

घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि कार सवार तीन-चार युवक तुषार को जबरन खींचकर गाड़ी में डाल रहे थे। इस पर गिरीश लोहनी ने मुखानी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

22 लाख की फिरौती मांगते रहे अपहरणकर्ता

पुलिस ने तुषार की कॉल डिटेल खंगाली तो पाया कि घटना से पूर्व उसकी बातचीत कपिल तिवारी व आलोक रंजन तिवारी नामक व्यक्तियों से हुई थी। उक्त मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस ने जांच तेज कर दी। इसी बीच गिरीश लोहनी को उक्त आरोपितों के फोन आने लगे, जिनमें उनके बेटे की जान बचाने के लिए 22 लाख रुपए की मांग की गई।

चित्रकूट में अधमरी हालत में छोड़कर भागे अपहरणकर्ता

मुखानी पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर खोज एवं बचाव अभियान चलाया। लोकेशन मिलने पर पता चला कि आरोपित तुषार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ले गए हैं। पुलिस की सक्रियता और दबाव को देखते हुए आरोपितों को भनक लग गई। खुद को फंसता देख वे तुषार को चित्रकूट से करीब 37 किलोमीटर दूर बांदा के रास्ते में अधमरी हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

मुखानी पुलिस तुषार को चित्रकूट से हल्द्वानी लेकर आई। उसके शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोटें हैं। चिकित्सकों ने बताया कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से आघात में है।

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी (Haldwani-Youth Kidnapped Rescued From Chitrakoot)

थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता ने बताया कि यह मामला आपसी धन के लेनदेन से जुड़ा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित तुषार पर 22 लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने कपिल तिवारी व आलोक रंजन तिवारी सहित चार आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। (Haldwani-Youth Kidnapped Rescued From Chitrakoot)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Haldwani-Youth Kidnapped Rescued From Chitrakoot, Nainital News, Haldwani News, Kidnapping, Chitrakoot UP News, Rescue, Crime News, Kidnapping Case, Haldwani Crime News, Chitrakoot Rescue, Ransom Demand, Youth Abduction, Uttarakhand News, UP Police, Missing Person Found, Financial Dispute, Crime Investigation, Abducted Youth, Ransom Recovery, Police Action, Kidnapping For Money, Criminal Case, Youth Found Injured, Inter-State Crime, Crime Alert, Abduction Case, Crime News India, The youth kidnapped from Haldwani rescued in a half-dead condition from Chitrakoot, UP News,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :