December 23, 2025

उत्तराखंड सहकारी बैंक पर निवेशकों के 6.11 करोड़ रुपये डुबाने का आरोप, शासन से जांच शुरू

Corruption Bhrashtachar Ghotala
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 13 मई 2025 (Uttarakhand Cooperative Bank Accused of Duping)उत्तराखंड के राज्य सहकारी बैंक में बड़ा वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राज्य सहकारी बैंक के तत्कालीन प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होने वर्ष 2019 में 15 करोड़ रुपये का निवेश एक ऐसी कंपनी में कर दिया, जिसकी वित्तीय स्थिति बाजार में पहले से ही कमजोर मानी जा रही थी।

इस निवेश के बदले 30 करोड़ रुपये से अधिक की वापसी की आशा जताई गयी थी। किन्तु वर्तमान में इस निवेश का मूल्य 8.78 करोड़ रुपये तक घट चुका है। इस प्रकार 6.11 करोड़ रुपये की मूल धनराशि डूब चुकी है जबकि 11 लाख रुपये कंपनी के सेवा शुल्क में खर्च हो गये और 15 करोड़ रुपये के संभावित लाभ का भी नुकसान हुआ है।

Uttarakhand: उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक बना देश का पहला आधार आथेंटिकेशन  यूजर एजेंसी, अब ऑनलाइन हो सकेगी KYC - Uttarakhand State Cooperative Bank  becomes countrys first Aadhaar ...प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गड़बड़ी की जांच अब शासन स्तर पर प्रारंभ कर दी गयी है। सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर ने रजिस्ट्रार सहकारिता सोनिका को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें निर्देश दिये गये हैं कि पूर्व में लंबित रहे इस पूरे प्रकरण की जांच शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाये।

प्रबंधन की भूमिका पर उठे सवाल

बैंक प्रबंधन द्वारा एक ऐसी डूबती कंपनी में 15 करोड़ रुपये का निवेश करना, जब उसकी आर्थिक स्थिति पहले से ही जानी-पहचानी कमजोर थी, स्वयं में एक गंभीर प्रश्न है। इस निर्णय में जिन अधिकारियों की भूमिका रही, उनमें कई पूर्व प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक और अन्य प्रभावशाली पदाधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।

पूर्व में दब चुकी है जांच

यह पहला अवसर नहीं है जब इस निवेश घोटाले की जांच प्रारंभ हुई हो। पूर्व में भी कई बार जांच प्रक्रिया आरंभ की गई लेकिन हर बार इसे दबा दिया गया। आज तक किसी भी जिम्मेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही किसी को नोटिस जारी किया गया। अब शासन के ताजा निर्देशों से सहकारी बैंक में हलचल मच गई है।

यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल (नैनीताल महोत्सव) 2025: संस्कृति, संगीत और पर्यटन का भव्य संगम कल से, आज ही हो गई अनौपचारिक शुरुआत

राज्य सहकारी बैंक पर घपले-घोटालों के पुराने आरोप

राज्य सहकारी बैंक का नाम पूर्व में भी विभिन्न वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़ता रहा है। कभी महंगे उपहारों के नाम पर बजट का अनुचित व्यय, कभी निर्धारित प्रक्रिया के बिना चीनी मिलों, शराब और रियल एस्टेट कारोबारियों तथा रिजॉर्ट निर्माण के लिये करोड़ों रुपये के ऋण जारी करने जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं।

बैकडोर भर्तियों से लेकर वेतन वृद्धि तक की अनियमितताएं

राज्य सहकारी बैंक में वर्षों से कर्मचारियों की बैकडोर भर्ती की जा रही है। इन नियुक्तियों के लिये रजिस्ट्रार से कोई विधिक अनुमति नहीं ली गयी। रजिस्ट्रार की ओर से कई बार जवाब भी तलब किया गया, लेकिन किसी स्तर पर संज्ञान नहीं लिया गया। इसके बावजूद बैंक बोर्ड द्वारा इन अवैध भर्तियों को वेतन वृद्धि और नियमितीकरण तक दे दिया गया है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

जांच में हो सकती है कई बड़ी कार्रवाई (Uttarakhand Cooperative Bank Accused of Duping)

सहकारिता सचिव ने रजिस्ट्रार सहकारिता को सहकारिता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। रजिस्ट्रार को इस वित्तीय अनियमितता की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश हैं। माना जा रहा है कि इस जांच से कई पूर्व पदाधिकारी चपेट में आ सकते हैं और बड़ी कार्रवाई की संभावना बन रही है। (Uttarakhand Cooperative Bank Accused of Duping)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhand Cooperative Bank Accused of Duping, Dehradun News, Uttarakhand Cooperative Bank, Ghotala, Corruption, Bhrashtachar, Uttarakhand Cooperative Bank Scam, State Cooperative Bank Investment Loss, 15 Crore Investment Loss, Uttarakhand Financial Irregularities, Registrar Cooperative Inquiry, State Bank Corruption, Co-operative Department Uttarakhand, Dilip Jawalkar, Sonika Registrar, Backdoor Recruitment Bank, Financial Mismanagement, Co-operative Bank Controversy, Co-operative Act Investigation, Uttarakhand Bank Fraud, Cooperative Bank Inquiry, Bank Investment Fraud, Public Money Loss, Government Fund Misuse, Mismanagement In Uttarakhand Banks, Bank Board Irregularities, Uttarakhand Cooperative Bank accused of duping investors of Rs 6.11 crore, government investigation,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :