महायोगी पायलट बाबा की मौत और संपत्तियों को हड़पने के मामले में नया मोड़, कॉलेज निदेशक बना मुख्य आरोपित, चिकित्सकीय सलाह की अनदेखी के भी आरोप

-प्राथमिकी में दर्ज नहीं था मुख्य आरोपित मनोज कुमार का नाम
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2025 (New Twist in Case of Mahayogi Pilot Baba Death)। महायोगी पायलट बाबा की मौत और संपत्तियों के साथ धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से उनके नाम पर कॉलेज खोलने के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। पुलिस कि प्रगति रिपोर्ट में एमपीबी नर्सिंग कॉलेज गेठिया के अध्यक्ष मनोज कुमार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है, जबकि मुख्य आरोपित मनोज कुमार का नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल के न्यायालय ने थाना तल्लीताल से इस मामले में अभी तक की विवेचना की प्रगति रिपोर्ट तलब की थी, जिसके तहत पुलिस ने संबंधित विवरण न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। पुलिस की प्रगति रिपोर्ट में एमपीबी नर्सिंग कॉलेज गेठिया के अध्यक्ष मनोज कुमार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। साथ ही अमर अनिल सिंह, चंद्रकला पांडे, चेतना, मुकेश कुमार सिंह, जेबी शेरावत, अजय कुमार सिंह व जयप्रकाश के विरुद्ध भी विवेचना चल रही है।
इन पर महायोग फाउंडेशन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर गेठिया में पायलट बाबा के नाम पर पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने, फर्जी वसीयत बनाकर उनकी निजी व फाउंडेशन की चल-अचल संपत्तियां हड़पने, बैंकों में खाता खुलवाने व स्वयं को संस्था का अध्यक्ष घोषित करने जैसे गंभीर आरोप हैं। मामले की अगली सुनवाई के लिये 19 मई 2025 की तिथि नियत की गयी है। उल्लेखनीय है कि महायोगी पायलट बाबा (कपिल अद्वैत) के 20 अगस्त 2024 मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी।
पायलट बाबा के उपचार में लापरवाही तथा षड्यंत्रपूर्वक चिकित्सक की सलाह की अनदेखी किए जाने के आरोप
इस बीच बाबा के इलाज से संबंधित दो चिकित्सकीय रिपोर्टें भी सामने आई हैं, जो यूके नर्सिंग होम दिल्ली व शारदा मेडिकल यूनिवर्सिटी नोएडा से जुड़ी हैं। इन रिपोर्टों में चिकित्सकीय लापरवाही तथा षड्यंत्रपूर्वक चिकित्सक की सलाह की अनदेखी किए जाने के आरोप सामने आए हैं, जिनके कारण पायलट बाबा की मृत्यु होने का दावा किया गया है।
आरोपित विद्यालय में अभी भी हो रहे हैं विद्यार्थियों के प्रवेश (New Twist in Case of Mahayogi Pilot Baba Death)
उल्लेखनीय है कि थाना तल्लीताल में पायलट बाबा के शिष्य मंगल गिरी महाराज द्वारा 28 जनवरी 2025 को दर्ज कराए गए अभियोग में इन आरोपों की विवेचना जारी है। किंतु अब तक किसी की गिरफ्तारी न होने से शिष्यों व साधु-संतों में रोष व्याप्त है। साथ ही जिस कॉलेज की मान्यता फर्जी आधारों पर ली गई थी, उसमें अब भी प्रवेश कराए जा रहे हैं, जिससे कई लोग गुमराह हो रहे हैं। (New Twist in Case of Mahayogi Pilot Baba Death)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(New Twist in Case of Mahayogi Pilot Baba Death, Nainital News, Mahayogi Pilot Baba Death Case, Court News, Court Order, Pilot Baba Case, Nainital Court, Fake Documents Case, Property Fraud, Mahayogi Pilot Baba, MPB Nursing College, Gethia College Fraud, Talital Police, Manoj Kumar Accused, Forged Will, Fake Trust Papers, Bank Account Fraud, Mahayog Foundation, Paramedical College Scam, Medical Negligence, Delhi Nursing Home, Sharda Medical University, Death Controversy, Spiritual Leader Case, Court Investigation, New twist in the case of Mahayogi Pilot Baba’s death and usurpation of properties, college director becomes the main accused, also accused of ignoring medical advice,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.