December 23, 2025

हल्द्वानी: बीमार मां के लिए दवा लेने निकला बेटा सड़क हादसे में बना काल का ग्रास, सिर के चीथड़े बिखरे

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 अक्तूबर 2025 (A son who went out to buy medicine for mother) । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय हल्द्वानी में मंगलवार को रामपुर रोड पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पुलिस व संबंधितों आसे प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का सिर कुचल गया और उसके चीथड़े सड़क पर बिखर गये। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद पूरा नेशनल हाईवे खून से सन गया। मृतक अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने निकला था।

बैंक वाहन चालक की हुई पहचान

मृतक की पहचान बिंदुखत्ता के रावतनगर निवासी जगमोहन सूंठा पुत्र देवीदत्त सूंठा के रूप में हुई है। वे एक बैंक के कैश वाहन चालक थे। मंगलवार दोपहर को वे अपनी मां की दवाई लेने सुशीला तिवारी चिकित्सालय आये थे। दवा लेकर लौटते समय रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका खारिज

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की भयावहता

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक बाइक पर सीधे चढ़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। अचानक हुई इस दुर्घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई (A son who went out to buy medicine for mother)

सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बी.एस. मेहता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपित चालक को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

A son who went out to buy medicine for mother, Uttarakhand, Haldwani, Nainital, Road Accident, Rampur Road, Truck Accident, Bike Rider Killed, Jagmohan Soontha, Bindu Khatta, Rautanagar, ST Hospital Haldwani, Mahindra Showroom, Speeding Truck, Police Investigation, BS Mehta, Postmortem, Driver Absconding, Uttarakhand News,

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :