उत्तराखंड में अब आम लोगों में सरकार को विकास योजनाओं के लिए अपनी जमीनें देने के लिए लग सकती है होड़, मिलेगा 4 गुना मुआवजा

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-उत्तराखंड में विकास योजनाओं के लिए जमीन खरीदना आसान बनाने को सरकार लाएगी नई लैंड परचेज पॉलिसी, 4 गुना तक मिलेगा मुआवजा

नवीन समाचार, देहरादून, 16 जनवरी 2026 (New Land Purchase Policy-UK)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से राज्य सरकार की एक ऐसी पहल सामने आई है, जिसका असर आने वाले समय में सड़क, पुल, अस्पताल, विद्यालय, सिंचाई, पेयजल और अन्य विकास योजनाओं पर सीधे दिख सकता है। सरकारी योजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध न होने और भू-अधिग्रहण की लंबी प्रक्रिया के कारण कई परियोजनाएं वर्षों तक लटक जाती हैं, कुछ मामलों में योजनाओं को बीच में ही रोकना पड़ता है।

(New Land Purchase Policy-UK Buying land Uttarakhand will no longer easy CM Dhami government land law  plan उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब नहीं होगा आसान, सीएम धामी सरकार का  भू-कानून बन रहा प्लान , Uttarakhand Hindiअब इसी समस्या से निपटने के लिए राजस्व विभाग नई “लैंड परचेज पॉलिसी (Land Purchase Policy)” तैयार कर रहा है, जिसे जल्द कैबिनेट के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सरकार का कहना है कि इस नीति में आम लोगों को उनकी जमीन का सही और अधिक मूल्य देकर सहमति आधारित खरीद को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे विकास परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकेंगी।

विकास परियोजनाओं की सबसे बड़ी बाधा: जमीन की कमी और लंबी भू-अधिग्रहण प्रक्रिया

उत्तराखंड में नई सड़कों, बाईपास, फ्लाईओवर, चिकित्सालय, विद्यालय, पेयजल योजनाओं, बिजली परियोजनाओं और सरकारी भवनों के लिए अक्सर जमीन की जरूरत पड़ती है। लेकिन जमीन अधिग्रहण की मौजूदा प्रक्रिया लंबी, जटिल और कई चरणों वाली होती है। इसमें समय अधिक लगता है, जिससे—

  • योजनाएं महीनों से वर्षों तक अटक जाती हैं।

  • परियोजनाओं की लागत बढ़ जाती है।

  • विकास कार्यों में देरी से जनता को समय पर लाभ नहीं मिल पाता।

  • कुछ योजनाएं अंतिम चरण में भी “ड्राप (Drop)” करनी पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने विभागों में रिक्त स्वीकृत पदों पर नियमित भर्ती न होने पर सरकार से मांगा पूरा डाटा, मुख्य सचिव को शपथ पत्र देने के दिए निर्देश

इसी कारण सरकार अब जमीन जुटाने के लिए भू-अधिग्रहण का एक वैकल्पिक तरीका तैयार करने पर फोकस कर रही है।

क्या है नई लैंड परचेज पॉलिसी, और इसमें क्या बदलेगा?

नई नीति का उद्देश्य यह है कि सरकारी योजनाओं के लिए जमीन जुटाने में आम लोगों से सीधे संवाद और सहमति आधारित खरीद की व्यवस्था बने। यानी सरकार जमीन मालिकों के साथ मोलभाव कर उन्हें “सही और अधिक भाव” देकर भूमि खरीदेगी, ताकि विवाद कम हों और काम तेज हो।

राजस्व विभाग का प्रयास है कि इस नीति में ऐसे मजबूत प्रावधान हों, जिससे यह नीति जमीन मालिकों के लिए आकर्षक बने और वे स्वेच्छा से अपनी जमीनें विकास योजनाओं के लिए देने को तैयार हों। इससे आम लोगों में यह धारणा भी बन सकती है कि सरकारी योजनाओं के लिए जमीन देना नुकसान का सौदा नहीं, बल्कि उचित लाभ का अवसर है।

4 गुना मुआवजा: अभी क्या नियम है?

सरकारी अधिग्रहण व्यवस्था में अभी जमीन का मुआवजा “सर्किल रेट (Circle Rate)” के आधार पर तय किया जाता है। जानकारी के अनुसार वर्तमान प्रावधानों में कई मामलों में सर्किल रेट का चार गुना तक मुआवजा देने का प्रविधान है।

नई लैंड परचेज पॉलिसी में सरकार यही कोशिश करेगी कि लोगों को उनकी जमीन का और बेहतर मूल्य दिया जाए, ताकि सहमति से भूमि क्रय संभव हो और कानूनी प्रक्रिया के लंबे चरणों से बचा जा सके।

“अधिक मुआवजा” क्यों जरूरी बन गया है?

यह सवाल स्वाभाविक है कि सरकार को अधिक मुआवजा क्यों देना पड़ रहा है। कारण साफ हैं—

  • बाजार मूल्य और सर्किल रेट में कई जगह अंतर होता है।

  • विकास योजनाओं में जमीन देने वाले परिवारों को भविष्य की सुरक्षा चाहिए।

  • विवाद की स्थिति में परियोजनाएं वर्षों तक लटक जाती हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में प्रचार-प्रसार के खर्च पर वरिष्ठ पत्रकार ने उठाए प्रश्न, मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर पारदर्शी विज्ञापन नीति बनाने की की मांग

इसीलिए सरकार नीति को “न्यायोचित और व्यवहारिक” बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

राजस्व सचिव का बयान: समय और लागत दोनों बचेंगे

राजस्व सचिव एसएन पांडेय के अनुसार भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबी और जटिल होती है। इसी वजह से योजनाओं में देरी होती है और लागत बढ़ जाती है। इसलिए दूसरे विकल्प के तौर पर लैंड परचेज पॉलिसी पर काम किया जा रहा है।

यह बयान संकेत देता है कि सरकार अब परियोजनाओं के क्रियान्वयन को तेज करना चाहती है, ताकि योजनाएं समय पर पूरी हों और सरकारी धन की बचत भी हो।

आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

इस नीति के लागू होने पर विकास की दिशा में दो स्तर पर असर दिख सकता है—
पहला, परियोजनाएं तेज गति से आगे बढ़ेंगी, जिससे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
दूसरा, जिन लोगों की जमीनें सरकार खरीदेगी, उन्हें बेहतर मुआवजा मिलने की संभावना बढ़ेगी, जिससे वे अपने परिवार की आजीविका और भविष्य की योजनाएं बेहतर तरीके से बना सकेंगे।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है—क्या यह नीति जमीन मालिकों के लिए भरोसेमंद और पारदर्शी साबित होगी? और क्या जमीन खरीद की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार या पक्षपात की गुंजाइश रोकी जा सकेगी? सरकार के लिए असली परीक्षा यहीं होगी।

आगे क्या होगा?

राजस्व विभाग की तैयारी है कि अगली कैबिनेट बैठक में नई लैंड परचेज पॉलिसी को मंजूरी के लिए रखा जाए। मंजूरी के बाद इसके नियम, दरें, प्रक्रिया और विभागीय जिम्मेदारियां स्पष्ट होंगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि जमीन खरीद की यह नई नीति राज्य के विकास को कितनी गति दे पाएगी।

यह भी पढ़ें :  काशीपुर किसान सुखवंत सिंह प्रकरण: हाई कोर्ट ने नामजद याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच जारी रहेगी

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (New Land Purchase Policy-UK) :

New Land Purchase Policy-UK, Uttarakhand New Land Purchase Policy For Government Projects, Uttarakhand Land Compensation Four Times Circle Rate, Dehradun Revenue Department Land Purchase Policy Update, Uttarakhand Cabinet Approval Land Purchase Policy, Land Buying For Roads Hospitals Schools Uttarakhand, Uttarakhand Government Land Deal Better Compensation, Circle Rate Compensation Policy Uttarakhand 2026, Faster Land Availability For Development Projects Uttarakhand, Revenue Secretary SN Pandey Statement Land Policy, Uttarakhand Infrastructure Projects Land Purchase Plan, #UttarakhandNews #DehradunNews #LandPurchasePolicy #UttarakhandCabinet #CompensationPolicy #InfrastructureDevelopment #RevenueDepartment #CircleRate #LandCompensation #PublicWelfareSchemes

 

Leave a Reply