उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

काम का समाचार: ध्यान दें, आज से 10 अंकों के मोबाइल नंबर से नहीं आएंगे अनचाहे फोन

0
Farji Social Media ID

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 1 मई 2023। मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए काम का समाचार है। यदि आम समय-बेसमय अचानक अनचाही, मार्केर्टिंग-विज्ञापन वाली मोबाइल कॉल्स से परेशान हैं तो यह समाचार आपके लिए है। आज से आप के मोबाइल फोन पर ऐसी अनचाही कॉल्स सामान्य 10 नंबर के मोबाइल नंबरों से नहीं आएंगी, बल्कि 12 नंबर के मोबाइल नंबरों से आएंगी। यदि आप इस जानकारी को याद करके रखेंगे और 12 नंबर से आने वाले फोन को उठाने से पहले सावधानी बरतेंगे तो आम ऐसी अनचाही कॉल्स से परेशान होने से बच जाएंगे।

यह बदलाव आज एक मई से होने जा रहा है। ट्राइ यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी 1 मई से फोन कॉल और एसएमएस के नियमों में बदलाव करने जा रही है। ट्राई फ्रॉड काल और स्पैम मैसेज को लेकर नया नियम लागू कर रही है जिसके बाद अब बार-बार प्रमोशनल कॉल्स और स्पैम मैसेज से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।

गौरतलब है कि स्मार्टफोन उपभोक्ता लंबे से समय से 10 अंकों वाले नंबरों से आने वाली ऐसी पेशेवर कॉल्स के खिलाफ कदम उठाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में ट्राइ 1 मई से ऐसे 10 अंकों वाले नबरों को बंद करने वाली है जो सामान्य उपयोग के लिए लिये गये हैं लेकिन उनका इस्तेमाल टेलीमार्केटिंग कंपनियां पेशेवर सेवाओं के लिए करती हैं। इसके लिए ट्राई एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ले रही है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने सिस्टम में एआई फिल्टर लगाने को भी है। यह फिल्टर सामान्य 10 अंकों से आने वाली प्रमोशनल कॉल्स को रोक देगा।

ट्राइ की इस पहल पर देश में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 1 मई से फिल्टर लगाना शुरू करने की बात कही है, लेकिन रिलायंस जियो को अभी कुछ वक्त लग सकता है। बताया जा रहा है कि सिर्फ एआई फिल्टर ही नहीं ट्राई फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए और भी तरीकों पर काम कर रही है। इसके लिए कॉलर आईडी फीचर पर भी काम किया जा रहा है जिसमें कॉल करने वाले का नाम और फोटो का पता चल सकेगा। इससे भी ऐसी कॉल्स पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें :

(Attention, from today onwards unwanted calls will not come from 10 digit mobile number, kaam ka samaachaar: dhyaan den, aaj se 10 ankon ke mobail nambar se nahin aaenge anachaahe phone)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :