उत्तराखंड को समर्पित गीत आते ही छाया, कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने सुना…

नवीन समाचार, बागेश्वर, 7 मई 2023। उत्तराखंड की महिमा मंडित करने वाली गाथा का वर्णन करता हुआ कुमांऊनी गीत ‘यस छ उत्तराखंड हमारो’ रविवार को लॉंच हुआ है। लॉंच होने के 10 घंटों के बीच इस गीत को करीब 5 हजार दर्शक देख चुके हैं। फिल्म में जितनी सुंदर आवाज व शब्द हैं, उतने ही सुंदर वीडियो दृश्यों एवं अभिनय ने गीत के फिल्मांकन में चार चांद लगा दिए हैं। देखें गीत :
चांदनी इंटरप्राइजेज के द्वारा लांच किया गया उत्तराखंड को समर्पित यह गीत डॉ. गुंजन जोशी ने लिखा व गाया है। डॉं. गुंजन ने बताया कि मूलतः उन्होंने यह गीत हिंदी में लिखा था, लेकिन अभी इसका हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया कुमाउनी रूपांतरण आया है। गीत के निर्देशक नवीन टोलिया हैं, जबकि वीडियो निर्देशन गोविंद नेगी ने दिया है। गीत में संगीत युवा संगीतकार नितेश बिष्ट का है।
मुख्यतया चौखुटिया के टेड़ागांव में फिल्माये गए गीत में मुख्य कलाकार रुचिता रावत के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, जीवन शैली, देवभूमि की गरिमा का काफी सुंदर व भावपूर्ण चित्रण किया गया है। ‘छाना बिलौरी’ जैसा सुप्रसिद्ध गीत गाने वाली उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका वीना तिवारी ने भी इस गीत को सुनकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
संगीत से जुड़े परिवार से हैं संगीत में पीएचडी डॉ. गुंजन
नैनीताल। उत्तराखंड हमारो गीत की लेखिका व गायिका के साथ इस गीत के फिल्मांकन में अभिनय भी करने वाली डॉ. गुंजन जोशी ने संगीत से पीएचडी की है। वह कई वर्षों से हल्द्वानी के नवाबी रोड में वह राधा कृष्ण संगीत संस्थान का संचालन करती हैं। इससे पहले उन्होंने लता मंगेशकर के गीत ‘लग जा गले’ का कवर सांग गाया था, जबकि अब उत्तराखंडी लोक भाषा में उनका पहला गीत आया है।
डॉ. गुंजन की पारिवारिक पृष्ठभूमि संगीत से जुड़े परिवार से ही है। उनके पिता विष्णु दत्त जोशी ‘श्री मुरली वाले महाराज’ के नाम से संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्ध रहे हैं। उनके भाई दिव्य दर्शन जोशी व व्यापक जोशी भी संगीत से जुड़े हैं। इधर हाल में यातायात नियमों पर हल्द्वानी के एआरटीओ विमल पांडे द्वारा बनाई गई फिल्म ‘यंग बाइकर्स’ में व्यापक ने ही संगीत दिया था। इस फिल्म में व्यापक का गीत ‘हिंदू भी हो लिए मुस्लिम भी हो लिए’ काफी प्रसिद्ध हुआ था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(song dedicated to Uttarakhand came, thousands of people heard it in a few hours, uttaraakhand ko samarpit geet aate hee chhaaya, kuchh hee ghanton mein hajaaron logon ne suna)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।