‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

 

कृपया ध्यान दें !!! आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता आसान नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रख पाए तो हमें यहाँ दिख रहे UPI कोड को स्कैन करके आर्थिक सहयोग करें। रंगों के पर्व होली सहित सभी अवसरों पर शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। विज्ञापन स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें…

Holi Essentials | Beauty Edit

March 13, 2025

उत्तराखंड को समर्पित गीत आते ही छाया, कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने सुना…

0
Uttarakhand hamaro

नवीन समाचार, बागेश्वर, 7 मई 2023। उत्तराखंड की महिमा मंडित करने वाली गाथा का वर्णन करता हुआ कुमांऊनी गीत ‘यस छ उत्तराखंड हमारो’ रविवार को लॉंच हुआ है। लॉंच होने के 10 घंटों के बीच इस गीत को करीब 5 हजार दर्शक देख चुके हैं। फिल्म में जितनी सुंदर आवाज व शब्द हैं, उतने ही सुंदर वीडियो दृश्यों एवं अभिनय ने गीत के फिल्मांकन में चार चांद लगा दिए हैं। देखें गीत :

चांदनी इंटरप्राइजेज के द्वारा लांच किया गया उत्तराखंड को समर्पित यह गीत डॉ. गुंजन जोशी ने लिखा व गाया है। डॉं. गुंजन ने बताया कि मूलतः उन्होंने यह गीत हिंदी में लिखा था, लेकिन अभी इसका हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया कुमाउनी रूपांतरण आया है। गीत के निर्देशक नवीन टोलिया हैं, जबकि वीडियो निर्देशन गोविंद नेगी ने दिया है। गीत में संगीत युवा संगीतकार नितेश बिष्ट का है।

मुख्यतया चौखुटिया के टेड़ागांव में फिल्माये गए गीत में मुख्य कलाकार रुचिता रावत के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, जीवन शैली, देवभूमि की गरिमा का काफी सुंदर व भावपूर्ण चित्रण किया गया है। ‘छाना बिलौरी’ जैसा सुप्रसिद्ध गीत गाने वाली उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका वीना तिवारी ने भी इस गीत को सुनकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

संगीत से जुड़े परिवार से हैं संगीत में पीएचडी डॉ. गुंजन

नैनीताल। उत्तराखंड हमारो गीत की लेखिका व गायिका के साथ इस गीत के फिल्मांकन में अभिनय भी करने वाली डॉ. गुंजन जोशी ने संगीत से पीएचडी की है। वह कई वर्षों से हल्द्वानी के नवाबी रोड में वह राधा कृष्ण संगीत संस्थान का संचालन करती हैं। इससे पहले उन्होंने लता मंगेशकर के गीत ‘लग जा गले’ का कवर सांग गाया था, जबकि अब उत्तराखंडी लोक भाषा में उनका पहला गीत आया है।

डॉ. गुंजन की पारिवारिक पृष्ठभूमि संगीत से जुड़े परिवार से ही है। उनके पिता विष्णु दत्त जोशी ‘श्री मुरली वाले महाराज’ के नाम से संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्ध रहे हैं। उनके भाई दिव्य दर्शन जोशी व व्यापक जोशी भी संगीत से जुड़े हैं। इधर हाल में यातायात नियमों पर हल्द्वानी के एआरटीओ विमल पांडे द्वारा बनाई गई फिल्म ‘यंग बाइकर्स’ में व्यापक ने ही संगीत दिया था। इस फिल्म में व्यापक का गीत ‘हिंदू भी हो लिए मुस्लिम भी हो लिए’ काफी प्रसिद्ध हुआ था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(song dedicated to Uttarakhand came, thousands of people heard it in a few hours, uttaraakhand ko samarpit geet aate hee chhaaya, kuchh hee ghanton mein hajaaron logon ne suna)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page