हैरान करने वाला समाचार: नैनीताल घूमने के लिए निकले प्रतिष्ठित व्यवसायी 25 दिन से लापता

नवीन समाचार, आगरा, 9 मई 2023। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चिंताजनक समाचार है। शहर के एक प्रतिष्ठित दवा व्यापारी पिछले 25 दिन से पूरे परिवार सहित गायब हो गये हैं। बताया जा रहा है कि वह गत 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने के लिए निकले थे। लापता लोगों में पति, पत्नी, बेटी, बेटा, बहु और एक साल का नाती शामिल है। हैरानी वाली बात यह भी है कि नैनीताल घूमने गए परिवार की अंतिम लोकेशन 24 अप्रैल को जयपुर में मिली है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले में अदालत का आया नया आदेश…
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर निवासी 50 साल के दवा व्यापारी राजेश शर्मा वर्तमान में अपने परिवार के साथ आगरा के थाना ट्रांसयमुना के श्रीनगर कॉलोनी में रह रहे थे। 15 अप्रैल को राजेश अपनी पत्नी सीमा शर्मा, बेटी काव्या वशिष्ठ, बेटे अभिषेक वशिष्ठ, बहु उषा वशिष्ठ और एक वर्षीय नाती विनायक के साथ आगरा से नैनीताल घूमने गए थे। उन्होंने जाने के दौरान 23 अप्रैल तक घर वापस आने की बात कही थी। लेकिन करीब 25 दिन बीतने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल के बेटे विनीत जोशी को जातीय हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात शांत करने की बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया मुख्य सचिव…
राजेश शर्मा के भाई फिरोजाबाद निवासी रमांकांत शर्मा ने थाना ट्रांस यमुना में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा है कि 23 अप्रैल की शाम को करीब साढ़े सात बजे भतीजे अभिषेक से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि वह बरेली में हैं, देर रात तक आगरा पहुंच जाएंगे। लेकिन वे नहीं आए, और तब से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एक बार फिर शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल कंपाउंड के 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस
प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि राजेश शर्मा और उनके परिवार की आखिरी लोकेशन 24 अप्रैल की जयपुर के होटल की मिली है। परिवार ने 24 अप्रैल की दोपहर 11.30 बजे जयपुर के एक होटल से चेकआउट किया था। इसके बाद सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। परिवार के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(Shocking news: Eminent businessman who went to visit Nainital missing since 25 days, hairaan karane vaala samaachaar: naineetaal ghoomane ke lie nikale pratishthit vyavasaayee 25 din se laapata)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।