नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 फरवरी 2024 (Master Mind arrested in Haldwani Violence Case)। हल्द्वानी हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ा समाचार है। बताया जा रहा है बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपपित अब्दुल मलिक को उसके बेटे के साथ दिल्ली में गिरफ्तार (Master Mind arrested in Haldwani Violence Case) कर लिया गया है। अब उत्तराखंड पुलिस दोनों को अदालत में पेश करने के बाद ट्राजिट हिरासत में लेकर दिल्ली से हल्द्वानी को रवाना हो रही है। फिलहाल आरोपित से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कौन है हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड देखें वीडियो:
Master Mind arrested in Haldwani Violence Case
इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आ रहा है। जिसमें पुलिस दो लोगों को लेकर आ रही है। दोनों के मुंह ढके हुए हैं। दावा किया जा रहा है दोनों में से बुजुर्ग नजर आ रहा आरोपित अब्दुल मलिक और लाल कमीज में उसका बेटा है। अलबत्ता उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। अधिकारी थोड़ी देर में बताने की बात कह रहे है। (Master Mind arrested in Haldwani Violence Case)
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/ssp-pc-on-haldwani-violence-magisterial-janch/
उल्लेखनीय है कि अब्दुल मलिक की अवैध कब्जे की वजह से उस बगीचे का नाम मलिक का बगीचा पड़ा और उसके द्वारा ही उस तीन एकड़ सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द किया जा रहा था और 50 रुपए के स्टांप पेपर पर बेचा जा रहा था, जिस पर एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में डाली गई थी, उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। (Master Mind arrested in Haldwani Violence Case)
बता दें कि अब्दुल मलिक बनभूलपुरा हिंसा के बाद से फरार हो गया था। हिंसा में जिन महिलाओं को आगे किया गया था, उन्हें भी चिह्नित किया जा रहा है। इस पूरे मामले में 19 नामजद और 5000 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (Master Mind arrested in Haldwani Violence Case)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।