बेटी की शादी का सामान लेकर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पिता सहित 7 घायल, 1 की मौत, कल है शादी-आज महिला संगीत

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मार्च 2024 (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)। नैनीताल जनपद के धारी विकासखंड के पलड़ा में बीती रात एक बड़ी दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार गंभीर घायलों को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार लोग हल्द्वानी से शादी का सामान लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे। रात्रि करीब आठ बजे पिकअप अपने गंतव्य गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पलड़ा के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 फिट गहरी खाई में गिर गयी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज एवं बचाव अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में सभी आठ लोगों को करीब 100 फीट खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। यहां से ग्रामीणों ने निजी वाहनों से आठ घायलों को पदमपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक डॉ. सुष्मित ह्यांकी ने एक घायल 52 वर्षीय दीवान राम निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा को मृत घोषित कर दिया।
जबकि चार गंभीर घायलों- गिरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार व दीपक कुमार को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। इनमें से दो की हालत चिंताजनक बतायी गयी है। अरविंद, सुंदर कुमार, हरीश चंद्र को मामूली चोटें आयी थीं।
ये बताए दुर्घटना के कारण और समस्याएं (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)
घायलों के अनुसार कच्ची और संकरी सड़क के कारण संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों पुलिस और एबुलेंस के सूचना देने के बावजूद समय से नहीं पहुंचने का आरोप भी लगाया। इस कारण घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पुलिस ने देरी से पहुचंने के आरोपों को गलत बताया है। ग्रामीण मार्ग पर स्ट्रीट लाइट या रोशनी नहीं होने से भी परेशान हैं। इस कारण भी बचाव अभियान में समस्या आयी।
जगदीश की बेटी की कल आनी है बरात (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)
बताया गया है कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जगदीश चंद्र की बेटी मनीषा की 13 मार्च को शादी और आज 12 मार्च को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम तय है। जगदीश सहित अन्य लोग हल्द्वानी से बेटी की शादी का सामान लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे। (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।