बड़ी चूक, डीआईजी के निरीक्षण के दौरान हादसा, एसएसपी व आरआई को अस्पताल जाना पड़ गया

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 13 मार्च 2024 (Shell burst in barrel of the tear gas gun)। रुद्रपुर पुलिस लाइन में कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निरीक्षण के दौरान अश्रु गैस की बंदूक के बैरल में शेल दुर्घटनावश असुरक्षित तरीके से फटने की घटना सामने आयी है। इस घटना में ऊधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी और आरआई यानी पुलिस लाइन के प्रसार निरीक्षक मनीष शर्मा के जख्मी होने का समाचार है। दोनों को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
डीआईजी के रुद्रपुर पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा (Shell burst in barrel of the tear gas gun)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को डीआईजी रावत रुद्रपुर पुलिस लाइन में निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी अश्रु गैस की बंदूक को पकड़कर डेमो लेने लगे। तभी अचानक दुर्घटनावश बंदूक के बैरल का शेल फट गया। इसकी चपेट में आने से एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। शर्मा के हाथ में चोट लगी।
एक नई व चिंताजनक कड़ी जुड़ गयी (Shell burst in barrel of the tear gas gun)
अचानक हुई घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। दोनों को तत्काल निजी चिकित्सालय ले जाया गया है। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। दोनों किसी खतरे की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन डीआईजी के निरीक्षण के दौरान जिस तरह की घटना हुई है, उससे अक्सर शस्त्रों को पुलिस कर्मियों द्वारा न खोल व बंद कर पाने के लिये चर्चा में रहने वाले इस तरह के निरीक्षणों में एक नई व चिंताजनक कड़ी जरूर जुड़ गयी है। (Shell burst in barrel of the tear gas gun)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Shell burst in barrel of the tear gas gun)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।