रुद्रपुर में हुई एंबुलेंस दुर्घटना में अल्मोड़ा में तैनात शिक्षिका और 12 वर्षीय बेटे की हुई मौत…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 14 मार्च 2024 (A Teacher Posted in Almora & her Son Died)। रुद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार एक युवा शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे ने बरेली के अस्पताल में दम तोड़ा। दुर्घटना में मृतका के पति, एंबुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को भोजीपुरा बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पखवाड़े पहले शिक्षिका एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी (A Teacher Posted in Almora & her Son Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम हरदुआ किफायततुल्ला थाना नवाबगंज बरेली निवासी 42 वर्षीया मधुलिका गंगवार अल्मोड़ा जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैंती में गणित की प्रवक्ता थीं। वह परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती थीं। उनका 12 वर्षीय बेटा देबांश हल्द्वानी के एक स्कूल में पांचवीं का छात्र था। रिश्तेदारों के अनुसार एक पखवाड़े पहले मधुलिका एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
उनका एसटीएच हल्द्वानी और राममूर्ति अस्पताल में इलाज हुआ था लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हिमालय इंस्टीट्यूट देहरादून ले गए। इलाज के बाद हालत बेहतर होने पर बीती रात मधुलिका अपने पति दिनेश गंगवार, बेटे देवांश और भतीजों विकास व मोहित के साथ एंबुलेंस से घर लौट रही थीं। एंबुलेंस को प्रदीप चला रहा था।
जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहननगर के पास एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में वाहन में सवार मधुलिका सहित सभी छह लोग घायल हो गए। सभी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मधुलिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल देवांश सहित पांच लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। (A Teacher Posted in Almora & her Son Died)
मधुलिका के रिश्तेदार जीपी गंगवार ने बताया कि राममूर्ति अस्पताल में देवांश की भी मौत हो गई है। सीओ पंतनगर ओमप्रकाश ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। शवों के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। (A Teacher Posted in Almora & her Son Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Teacher Posted in Almora & her Son Died)