पिता ने कर दी अपनी 5 वर्षीय बच्ची की हत्या

नवीन समाचार, काशीपुर, 18 मार्च 2024 (Father murdered his 5 year old daughter)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में रामनगर रोड स्थित हनुमान कालोनी निवासी में एक व्यक्ति द्वारा अपनी सगी पांच वर्ष की पुत्री की किसी भारी चीज से वार कर हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार अपराह्न करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। हनुमान कालोनी निवासी नन्हे सिंह ने अपनी पांच वर्ष की पुत्री को अज्ञात कारण से किसी भारी चीज से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्ची को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में परिजन उपचार के लिए ले गये जहां उसकी रात्रि में मौत हो गई।
हत्यारोपित पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा (Father murdered his 5 year old daughter)
सोमवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और परिजनों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि किसी बात पर कहासुनी को लेकर पिता को गुस्सा आ गया जिसके बाद पिता ने अपनी बच्ची के सिर पर किसी चीज से वार कर दिया। बच्ची के शव को लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हत्यारोपित पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। (Father murdered his 5 year old daughter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Father murdered his 5 year old daughter)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।