डीआरडीए के पूर्व अधिशासी अभियंता ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2024 (Former DRDA Executive Engineer joins BJP)। डीआरडीए यानी जिला ग्रामीण विकास एजेंसी से सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता अक्षय चौधरी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने उन्हें अपने हाथों से भाजपा का पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलायी।
प्रधानमंत्री की नीतियों एवं मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर ग्रहण की भाजपा की सदस्यता (Former DRDA Executive Engineer joins BJP)

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा के वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों से प्रभावित होकर वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी इस चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने और पुनः देश में मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। (Former DRDA Executive Engineer joins BJP)
इन्होंने भी ग्रहण की भाजपा की सदस्यता (Former DRDA Executive Engineer joins BJP)
नैनीताल। शुक्रवार को कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद सुहेल जावेद एवं महिला कांग्रेस की पूर्व शहर अध्यक्ष सुशीला आर्य ने भी विधायक सरिता आर्य के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उल्लेखनीय है डॉ. जावेद पूर्व भी भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में कांग्रेस पार्टी में चले गये थे। इस प्रकार उन्होंने एक बार फिर भाजपा में घर वापसी की है। (Former DRDA Executive Engineer joins BJP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Former DRDA Executive Engineer joins BJP)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।