ब्रेकिंग समाचार: हल्द्वानी, काशीपुर, हरिद्वार व देहरादून के 10 बड़े चिकित्सालयों पर बड़ी कार्रवाई
नवीन समाचार, देहरादून, 4 मई 2024 (Major action on 10 big hospitals of Uttarakhand)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 10 बड़े चिकित्सालयों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत नगद रहित चिकित्सा सुविधा योजना से तत्काल प्रभाव से अग्रेत्तर आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है। उन्हें इस सम्बन्ध में अपना पक्ष एक माह के भीतर निदेशालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। बताया गया है कि यह चिकित्सालय मरीजों के उपचार में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के बिलों में बड़ी गड़बड़ी कर रहे थे।
इन चिकित्सालयों के विरुद्ध हुई है कार्रवाई (Major action on 10 big hospitals of Uttarakhand)
1 मैट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टीट्यूट, (ए यूनिट ऑफ सनहिल प्राइवेट लिमिटेड) हरिद्वार, 2 वेलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, हरिद्वार रोड़, रूड़की, हरिद्वार, 3 रैंकर्स अस्पताल, सलीमपुर बाईपास रोड़, हरिद्वार, 4 मेडिकेयर अस्पताल, चकराता रोड़, सेलाकुई, देहरादून, 5 कृष्णा मेडिकल सेंटर, 22, इंदर रोड़, डालनवाला, देहरादून, 6 बालाजी अस्पताल, हल्द्वानी, नैनीताल, 7 अनमोल अस्पताल, काशीपुर, उधम सिंह नगर, 8 बृजलाल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर प्राइवेट लिमिटेड, हल्द्वानी, नैनीताल, 9 श्री कृष्णा अस्पताल, गिरीताल, काशीपुर, उधमसिंहनगर एवं 10 केवीआर हास्पिटल, रिलाइंस पैट्रोल पम्प, काशीपुर, उधमसिंहनगर।
इस कारण हुई है कार्रवाई (Major action on 10 big hospitals of Uttarakhand)
बताया गया है कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं निदेशालय उत्तराखण्ड के अंतर्गत आच्छादित बीमांकितों एवं उनके आश्रितों को द्वितीयक स्तरीय चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से नगद रहित योजना के तहत निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन कई निजी चिकित्सा संस्थानों को अनुबन्धित किया गया था। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानो के द्वारा यूटीआई पोर्टल पर जमा किये गये देयकों की समीक्षा उपरांत संज्ञान में आया है कि कुछ अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों में भर्ती के मामलों में आने वाले उपचार का व्यय सामान्य से कहीं अधिक है। (Major action on 10 big hospitals of Uttarakhand)
इस कारण इन निजी चिकित्सा संस्थानों के सम्बन्ध में सम्यक विचारोंपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि इन चिकित्सा संस्थानों को तत्काल प्रभाव से अग्रेत्तर आदेशों तक निलंबित किया जाता है। साथ ही इन चिकित्सा संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि इस सम्बन्ध में अपना पक्ष एक माह के भीतर निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। (Major action on 10 big hospitals of Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Major action on 10 big hospitals of Uttarakhand)