नयना देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर लगातार दूसरे वर्ष होगा 9 दिवसीय देवी भागवत कथा का आयोजन…
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2024 (9 day Devi Bhagwat Katha on Nayana Devi Temple)। सरोवरनगरी की आराध्य देवी माता नयना देवी मंदिर की 1884 में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्षी की नवमी की तिथि को स्थापना हुई थी। इसके 100 वर्ष के बाद इसी दिन 1984 को मंदिर के प्रबंधन के लिये मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट की स्थापना हुई थी।
आगामी 15 जून को इसके 40 वर्ष बाद इसी तिथि यानी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्षी की नवमी की तिथि को नयना देवी मंदिर का 140वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। खास बात यह भी है कि इस वर्ष पर लगातार दूसरे वर्ष आगामी 7 जून से 9 दिवसीय देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है। संयोग है कि इसी दिन निकटवर्ती कैंची धाम में वार्षिक मेला भी लगने जा रहा है।
मुंबई में रहने वाले गरुड़ निवासी सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित मनोज कृष्ण जोशी ‘उत्तराखंडी’ होंगे कथा व्यास (9 day Devi Bhagwat Katha on Nayana Devi Temple)
मंगलवार को मंदिर के 140वें वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुऐ माँ नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि देवी भागवत के आचार्य मूल रूप से उत्तराखंड के ही बागेश्वर जनपद के गरुड़ निवासी व पनवेल मुंबई में रहने वाले सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित मनोज कृष्ण जोशी ‘उत्तराखंडी’ कथा व्यास होंगे। (9 day Devi Bhagwat Katha on Nayana Devi Temple)
देवी भागवत का समापन 15 जून की सुबह होगा। इस दौरान 11 जून को अपराह्न 1 बजे से सुंदर कांड एवं 15 जून को मंदिर के संस्थापक अमर नाथ शाह के परिवार के लोगों के द्वारा कुलपूजा, दिन में हवन-भंडारा एवं शाम को 5 से 7 बजे तक नवीन बेगाना के संयोजन में शास्त्रीय संगीत पर आधारित भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के हेमंत साह, प्रदीप साह, शैलेंद्र मेलकानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। (9 day Devi Bhagwat Katha on Nayana Devi Temple)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (9 day Devi Bhagwat Katha on Nayana Devi Temple)