पत्रकार नवीन पालीवाल को पितृशोक, एनयूजे-आई ने आयोजित की शोक सभा
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2024 (NUJ-I Journalist Naveen Paliwal lost his father)। देश के पत्रकारों के संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के नैनीताल जनपद के जिला महामंत्री नवीन पालीवाल के पिता लीलाधर पालीवाल का बुधवार रात्रि अल्मोड़ा जनपद के गुणादित्य में 81 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी रेवती देवी, पुत्र हरीश, गणेश, जीवन व नवीन पालीवाल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार जागेश्वर धाम में कर दिया गया है।
एनयूजे-आई ने मल्लीताल पंत पार्क में शोक सभा आयोजित की (NUJ-I Journalist Naveen Paliwal lost his father)
उनके निधन पर शुक्रवार को एनयूजे-आई द्वारा आयोजित शोक सभा में संगठन के सदस्यों सहित नगर के पत्रकारों ने मल्लीताल पंत पार्क में शोक सभा आयोजित की और दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक सभा में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, मंडल महामंत्री रवि पांडे, राजू पांडे, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, महामंत्री पंकज कुमार सहित गौरव जोशी, सुरेश कांडपाल, तेज सिंह नेगी, गुड्डू ठठोला, सुमित भारती, सुमित कुमार, दीप्ति, विनोद कुमार, दामोदर लोहनी व अजमल हुसैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। (NUJ-I Journalist Naveen Paliwal lost his father)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (NUJ-I Journalist Naveen Paliwal lost his father)
शोक सभा में शामिल पत्रकार।