तेजी से गिर रहा है नैनी झील का जल स्तर, अगले 6 दिनों में आ सकता है शून्य पर
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जून, 2024 (The Water level of Naini lake is falling Rapidly)। सरोवरनगरी नैनीताल की आधार, विश्व प्रसिद्ध नैनी झील का जल स्तर निरंतर गिर रहा है। इस वर्ष बारिश न होने से यह स्थिति अधिक भयावह होती जा रही है। स्थिति यह हो गयी है कि तय पैमाने पर नैनी झील का जल स्तर शुक्रवार को 0.33 फिट यानी 4 इंच के स्तर पर गिर गया है। देखें वीडियो:
अब तक हुई मात्र 151 मिमी बारिश-पिछले वर्ष हुई थी 540 मिमी (The Water level of Naini lake is falling Rapidly)
यह स्थिति तब है कि जबकि इस वर्ष जनवरी माह से अब तक मात्र 151 मिमी बारिश हुई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष आज की तिथि तक नगर मे 540 मिमी बारिश हुई थी और आज की तिथि में झील का जल स्तर 4 फिट के स्तर तक पहुंचा था।
उल्लेखनीय है कि नैनी झील से ही नगर में पेयजल की आपूर्ति होती है। इन दिनों गर्मियों के मौसम के दौरान नगर में भारी संख्या में सैलानियों की उपस्थिति में पेयजल की खपत एवं वाष्पीकरण जैसे कारणों से भी नैनी झील से पानी अधिक तेजी से गिरता है। झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार प्रतिदिन झील का जल स्तर 0.75 इंच गिर रहा है, ऐसे में झील का जल स्तर बारिश न होने पर अगले 6 दिनों में शून्य पर आ सकता है।
ऐसे में पेयजल की खपत कम करने और लीकेज आदि रोकने की अपेक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि अभी भी शहर में कई लोगों की छतों में रखी टंकियों के भरने से भी पानी की बड़े पैमाने पर बरबादी हो रही है। (The Water level of Naini lake is falling Rapidly)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (The Water level of Naini lake is falling Rapidly, Water level of Naini lake, Water level, Naini lake, Naini Jheel, Nainital, Water Level is falling rapidly)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।