चलती गाड़ी में युवक की मौत, न किसी ने उपचार कराया, न मौत के बाद उतारा…

प्रतीकात्मक चित्र
नवीन समाचार, लालकुआं, 19 जून, 2024 (Young man died in a moving vehicle in Lalkuan)। बुधवार को उत्तराखंड के लालकुआं जंक्शन पहुंची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रेलगाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि रामपुर पहुंचने तक युवक की सांस चल रही थी। लेकिन सूचना दिये जाने के बाद उसे उपचार नहीं मिला, अगर समय रहते उसे उपचार मिलता तो जान बच सकती थी। यही नहीं सूचना के बाद भी रेलवे पुलिस ने शव को कोच से नहीं उतारा। लालकुआं में शव उतारा गया। इसके बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बेहोश था, मुंह और नाक से निकल रहा था खून (Young man died in a moving vehicle in Lalkuan)
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से हल्द्वानी के लिए आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मोहल्ला बंजारन नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मो. मुस्तकीम पुत्र अलीम भी सवार था। ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची तो एक यात्री की नजर उस पर पड़ी। वह बेहोश था और तब उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था।
इसके बाद यात्री ने रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कोच में युवक के बेसुध पड़े होने की सूचना दी। सूचना के बावजूद मुरादाबाद रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ट्रेन शव के साथ मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से निकल गई। आगे ट्रेन रामपुर और रुद्रपुर रेलवे स्टेशनों में भी रुकी, लेकिन शव तक रेलवे पुलिस नहीं पहुंची।
इस प्रकाश युवक का शव कोच में ही पड़े-पड़े लालकुआं पहुंच गया। लालकुआं पहुंचने पर ट्रेन के गार्ड ने मेमो देकर लाश को लालकुआं रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया। जिसके बाद जीआरपी लालकुआं ने कोच में पूछताछ की। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद मुस्तकीम के रूप में हुई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। (Young man died in a moving vehicle in Lalkuan)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Young man died in a moving vehicle in Lalkuan, Death. Maut, Lalkuan, Young man died, Death in vehicle, no treatment, Muradabad, Rampur, GRP, Treatment)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।