उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 4, 2025

उत्तराखंड में फिर जानलेवा सड़क दुर्घटना, महिला सहित 3 शिक्षकों की मौत, अन्य घटना में लोहाघाट डिपो की बस पलटने से 6 यात्री घायल

Accidental Death Maut Shav Lash

तीन शिक्षकों की गहरी खाई में गिरने से मौत

नवीन समाचार, टिहरी/हरिद्वार, 31 मार्च 2025 (Accident-3Teachers Including Lady Died-6Injured)। उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ी उत्तराखंड में फिर जानलेवा सड़क दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में तीन शिक्षकों की मौत हो गई है। टिहरी जिले के चंबा-कोटी कॉलोनी मार्ग पर जाख के पास एक अल्टो कार संख्या UK07FJ-2356 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उनकी पहचान चिकित्सकों के रूप में हुई है। 

(Accident-3Teachers Including Lady Died-6Injured) TEHRI JAKH CAR ACCIDENTप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार की गति काफी तेज थी और नियंत्रण खोने के बाद खाई में लुढ़कते हुए नदी में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और खोज एवं बचाव अभियान चलाया। खाई में गिरने के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई थी।

ये हैं मृतक शिक्षक

दुर्घटना में मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • विजय प्रकाश जगूड़ी (36 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी, निवासी- गुमानी वाला, ऋषिकेश।

  • सोनू कुमार (36 वर्ष), पुत्र हरी राम, निवासी- हसनपुर, मदनपुर, हरिद्वार।

  • मोनीता पत्नी सोनू कुमार, निवासी- हसनपुर, मदनपुर, हरिद्वार।

पुलिस के अनुसार तीनों शिक्षक ऋषिकेश से टिहरी की ओर आ रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।

हरिद्वार में बस पलटी, छह घायल

(Accident-3Teachers Including Lady Died-6Injured) HARIDWAR BUS ACCIDENTआज ही हरिद्वार जिले में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उत्तराखंड रोडवेज की लोहाघाट डिपो की बस संख्या UK0-PA 4195 देहरादून से हरिद्वार होते हुए लोहाघाट जा रही थी। हरिद्वार में सहगल पेट्रोल पंप के पास बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया, जिससे बस सड़क पर पलट गई। बस में कुल 12 यात्री सवार थे, जिनमें छह लोग घायल हो गये।

दुर्घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में चालक ने बस पलटने का कारण स्टीयरिंग जाम होना बताया है।

घायलों के नाम (Accident-3Teachers Including Lady Died-6Injured)

बस पलटने से घायल यात्रियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • कमल किशोर, निवासी- ज्वालापुर, हरिद्वार।

  • एवी नायडू, निवासी- आंध्र प्रदेश (वर्तमान में देहरादून में आईटीबीपी में जवान)।

  • विपिन कुमार, निवासी- हरिद्वार।

  • मालती देवी पत्नी विपिन कुमार।

  • विपिन कुमार के दो बच्चे

घटना में विपिन कुमार, उनकी पत्नी मालती देवी और बच्चों को मामूली चोटें आयीं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई।

प्रशासन की अपील (Accident-3Teachers Including Lady Died-6Injured)

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और गति सीमा का पालन करें। अधिकारियों ने कहा कि दोनों दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच की जा रही है। (Accident-3Teachers Including Lady Died-6Injured)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Accident-3Teachers Including Lady Died-6Injured, Tehri News, Haridwar News, Tehri Accident, Haridwar Accident, Accidental Death, Lohaghat depot bus Accident, Another fatal road accident in Uttarakhand, 3 teachers including a woman died, in another incident 6 passengers injured due to overturning of Lohaghat depot bus, Road Accident, Uttarakhand, Tehri Accident, Car Fell in Gorge, Teachers Died, Haridwar Bus Accident, Injured Passengers, Alto Car Accident, SDRF Rescue, Roadways Bus, Haridwar News, Tehri News, Uttarakhand Roadways, Bus Overturned, Accident Investigation, Vehicle Safety, Teachers Died in Accident, TEHRI JAKH CAR ACCIDENT, Haridwar Bus Accident,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

<p>You cannot copy content of this page</p>