युवती से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बनाए अश्लील फोटो व वीडियो, पुलिस में शिकायत की तो डाला तेजाब…

नवीन समाचार, रुड़की, 11 मार्च 2023। उत्तराखंड के रुड़की में एक युवती से उसके प्रेमी ने आरोपों के अनुसार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इतने से मन नहीं भरा तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की तो उस पर तेजाब फेंक दिया। बताया गया है कि युवती के हाथ पर तेजाब पड़ा है। पुलिस ने युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से उसे देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह भी पढ़ें :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बे की निवासी एक युवती ने करीब दो सप्ताह पूर्व पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक रहीस हैदर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। आरोप है कि इसके बाद शनिवार की देर रात युवती घर के पास में ही चिकित्सक से दवाई लेकर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपित ने उस पर तेजाब फेंक दिया। इससे युवती बुरी तरह झुलस गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें :
कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरोपित की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस संबंध में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें :
वहीं सिविल अस्पताल रुड़की के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डा. भानु प्रताप शाक्य ने बताया कि युवती की बांह पर तेजाब पड़ा था। युवती खतरे से बाहर है। जरूरी उपचार देने के बाद युवती को कोरेनेशन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपित वर्ष 2015 से युवती के संपर्क में था। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : रामनगर में पति ने पत्नी के चेहरे पर डाला तेजाब
नवीन समाचार, रामनगर, 27 जून 2022। पति ने पारिवारिक झगड़े के बाद पत्नी के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें :
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला खताड़ी ऊंटपड़ाव टीला निवासी कैंटर चालक नसीम का सोमवार की दोपहर को 23 वर्षीय अपनी पत्नी आशिया से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान आशिया के सिर में चोट आ गई। इस पर आशिया अपने डेढ़ वर्षीय बेटे हुसैन व तीन वर्षीय पुत्र माईरा को लेकर अपनी फुफेरी बहन नाजरीन के घर खताड़ी पहुंची। यह भी पढ़ें :
बताया गया है कि शाम को करीब छह बजे के आसपास नसीम उसके घर पर आ गया। उसने आशिया के बारे में पूछा और कमरे में गया। कमरे में आशिया अकेली थी और बच्चे बाहर खेल रहे थे। नसीम ने आशिया के चेहरे पर तेजाब डाल दिया और फरार हो गया। इस पर उसे संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी और एसआई मनोज अधिकारी पुलिस बल के साथ अस्पताल और घटनास्थल पहुंचे और परिजनों व मोहल्लेवासियों से मामले की जानकारी ली। यह भी पढ़ें :
घटनास्थल से तेजाब की शीशी भी बरामद हुई। अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने महिला के बयान दर्ज किये। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल महिला के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गयीं है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही आरोपित की तलाश भी शुरू कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
