उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 2, 2025

नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट बोट चला रहे पर्यटकों पर कार्रवाई, शराब के नशे में टैक्सी दौड़ाता चालक गिरफ्तार

Giraftari Navin Samachar Arrest

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 फरवरी 2025 (Action taken Against Tourists and Drivers for) पिछले दिनों सैलानियों के नैनी झील में अर्धनग्न होकर झील में कूदने की घटना के बाद नैनीताल पुलिस सैलानियों की ऐसी हरकतों को रोकने के लिये अधिक सतर्क हो गयी है। इसी कड़ी में नगर की तल्लीताल पुलिस ने आज नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट के नौका विहार कर रहे 18 से 23 वर्षीय 10 पर्यटक युवाओं के विरुद्ध कार्रवाई की है। देखें संबंधित वीडिओ :

यह सभी पर्यटक महाराष्ट्र और कर्नाटक के निवासी हैं। पुलिस ने पर्यटकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की है और उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है और स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वालों पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग झील में लाइफ जैकेट यानी बिना किसी सुरक्षा उपाय के पैडल वाली नौका चला रहे थे, जिससे उनके जीवन को खतरा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही तल्लीताल पुलिस की चीता मोबाइल अमित कंबोज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और महिला उप निरीक्षक अनीता ने 81 पुलिस एक्ट के तहत उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की।

महाराष्ट्र और कर्नाटक के पर्यटक झील में मचा रहे थे उत्पात

नैनीताल। पुलिस के अनुसार कार्रवाई की जद में आये पर्यटकों में महाराष्ट्र के जिला अकोला मुर्तिजापुर निवासी दीप पवन अगरकर पुत्र पवन अगरकर व आदित्य डाखोरे पुत्र राहुल डाखोरे, जिला सांगली निवासी प्रतीक पचौरे पुत्र आरंजेय पचौरे, समेद कनवड़े पुत्र राकेश कनवड़े व सुयश पचौरे पुत्र शीतल पचौरे, जिला बेलगाम निवासी संस्कार पाटिल पुत्र समेद पाटिल, अभिनव पाहिल पुत्र सुनील पाटिल व संयम मौड़े पुत्र रविंद्र मौड़े, निवासी वेलगाम शामिल हैं।

झील में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख्ती

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नैनी झील में किसी भी प्रकार की सुरक्षा नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना लाइफ जैकेट के झील में प्रवेश करना और बोट चलाना सख्त वर्जित है। इसके बावजूद कई लोग नियमों का उल्लंघन कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। नैनीताल पुलिस और झील प्रबंधन समिति ने पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटकों के लिए दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य

नैनी झील प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। नाविकों को निर्देश दिए गये हैं कि वे बिना लाइफ जैकेट किसी को भी झील में प्रवेश न करने दें। साथ ही, जो भी पर्यटक नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उस पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो उसे झील क्षेत्र से प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।

प्रशासन की अपील

पुलिस और जिला प्रशासन ने झील क्षेत्र में पर्यटन के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है। नैनीताल में प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आते हैं और झील में बोटिंग का आनंद लेते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए सभी पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

शराब के नशे में टैक्सी दौड़ाता चालक गिरफ्तार (Action taken Against Tourists and Drivers for)

(Action taken Against Tourists and Drivers for)नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर नैनीताल जनपद में पुलिस लगातार वाहनों की जांच के लिये अभियान चला रही है। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में मल्लीताल पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में अल्टो कार संख्या यूके04टीए-6879 का चालक देवेंद्र मेहरा पुत्र शिव सिंह निवासी सात नंबर मल्लीताल शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। इस पर पुलिस ने मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत उसे गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।

नैनीताल पुलिस ने 116 लापरवाह वाहन चालकों पर की कार्यवाही, 14 वाहन सीज (Action taken Against Tourists and Drivers for)

नैनीताल। 27 फरवरी 2025 को जनपद पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 116 वाहन चालकों पर कार्यवाही की। इस दौरान 14 वाहन सीज किए गए तथा 2 चालकों के वाहन चालक लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके अतिरिक्त 45,000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। (Action taken Against Tourists and Drivers for)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Action taken Against Tourists and Drivers for, Nainital News, Nainital Police, Police’s Action, Tourists Creating Problem, Action, Karrwai, Nainital, Naini Lake, Tourist Safety, Boat Ride, Life Jacket, Police Action, Maharashtra Tourists, Karnataka Tourists, Uttarakhand Tourism, Nainital Administration, Safety Regulations, Travel Guidelines, Tourist Restrictions, Lake Security, Police Surveillance, Strict Actions, Action taken against tourists driving boats without life jackets in Naini Lake, Drunk taxi driver arrested,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

<p>You cannot copy content of this page</p>