स्मैक के जानलेवा नशे ने हल्द्वानी में एक अच्छे घर के युवक की उसी के सगे भाई के हाथों से जान ले ली

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 जुलाई 2024 (Addiction of Smack took the Life of a Young Man)। स्मैक के जानलेवा नशे ने हल्द्वानी में एक अच्छे घर के युवक की उसी के सगे भाई के हाथों से जान ले ली। यहां स्मैक खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर एक अच्छे घर में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को जान से मारने की घटना सामने आयी है। परिवार में कई लोग सेना में हैं, जबकि मृतक भाई बेरोजगार और हत्यारोपित भाई स्मैक का लती था।
बताया गया है कि हत्यारे ने घर के बाहर ही भाई को सिर पर बल्ली मारकर भाई को मरणासन्न कर दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत पर मुखानी पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची नगर एक लामाचौड़ मुखानी निवासी 28 वर्षीय सूरज जोशी पुत्र स्व. गिरीश जोशी बेरोजगार था। उसका एक भाई मनोज स्मैक का लती है। बताया गया है कि बीती 14 जुलाई की रात करीब 9 बजे मनोज ने सूरज से स्मैक के लिए पैसे मांगे। सूरज के पास पैसे नहीं थे और उसने इंकार कर दिया। इस पर मनोज ने झगड़ा शुरू कर दिया और पास ही पड़ी बल्ली उठा कर अपने छोटे भाई सूरज के सिर पर मार दी। जोरदार वार से सूरज लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।
परिजनों ने इसकी सूचना मुखानी पुलिस को दी और सूरज को एक निजी चिकित्सालय लेकर गये। वहां उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने सूरज को बरेली के बहेड़ी स्थित श्रीराम मूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरज की मौत से परिवार में शोक छा गया।
इस मामले में सूरज के भाई हरीश जोशी ने अपने बड़े भाई मनोज के विरुद्ध मुखानी पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर अभियोग दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी के अनुसार घटना के पीछे स्मैक के लिए पैसों की मांग की बात सामने आ रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की गैर इरादतन हत्या के लिये प्रयुक्त धारा 105 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
घरवालों ने ही पकड़ कर पुलिस को सौंपा
इस मामले में 18 जुलाई को बड़े भाई लिखित शिकायत पर हत्यारोपित मनोज के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया। उधर बताया गया है कि घटना के बाद मनोज ने भागने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही घरवालों ने उसे पकड़ लिया। और जब राममूर्ति में चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया तो घरवालों ने खुद ही मनोज को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एक भाई सेना में, दूसरा सेना से सेवानिवृत्त (Addiction of Smack took the Life of a Young Man)
सूरज भले ही बेरोजगार था, लेकिन उसके पांच भाइयों में दूसरे नंबर का भाई सेना से सेवानिवृत्त है और चौथे नंबर का हरीश जोशी सेना में सिपाही के पद पर तैनात है। जबकि पिता गिरीश जोशी भी सेना से सेवानिवृत्त थे। सूरज की पांच बहनें है और सभी की शादी हो चुकी थी। इसमें से तीसरे नंबर का भाई मनोज जिस पर हत्या का आरोप है वह गलत संगत में पड़ कर स्मैक का लती हो गया। उससे न केवल घरवाले बल्कि क्षेत्र के लोग भी परेशान थे और अपने ही भाई की हत्या करने के बाद तो क्षेत्र में अजीब सा माहौल है। (Addiction of Smack took the Life of a Young Man)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Addiction of Smack took the Life of a Young Man, Haldwani, Smack, Nasha, Addiction of Smack, took the Life of a Young Man, Deadly addiction of smack, Brother Killed his brother)