बच्चों को नशीला पेय पिलाकर पत्नी के निचले हिस्से में पर किया नुकीली चीज से हमला, महिला की आंतों तक में गंभीर चोटें, करना पड़ा आपरेशन

नवीन समाचार, देहरादून, 4 अप्रैल 2025 (After Intoxicating-Attack Wife with Sharp Knife)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है, जिसमें एक व्यक्ति ने पहले अपने बच्चों को नशीला पेय पिलाकर सुला दिया और फिर रात में अपनी पत्नी पर किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। चिकित्सकों ने उसकी आंतों का आपरेशन करने की सलाह दी है। इस संबंध में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
बच्चों को कोल्डड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित व्यक्ति देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। उसकी पत्नी की बहन ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा है कि आरोपित अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता रहता है। घटना वाली रात उसने एक योजना के तहत पहले सभी बच्चों के लिए कोल्डड्रिंक लेकर आया और उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें पिला दिया।
उस रात सभी बच्चों को नशीला पेय देने के बाद वे गहरी नींद में चले गये। इसके बाद रात के लगभग साढ़े तीन बजे 11 वर्षीय बेटी की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी मां दर्द से कराह रही थी और उसके शरीर के निचले हिस्से से रक्तस्राव हो रहा था। इस दौरान उसका पिता घर से जा चुका था। बच्ची ने तत्काल अपनी मौसी को पूरी घटना की जानकारी दी।
पीड़िता का चिकित्सालय में इलाज जारी
बच्ची ने बताया कि कोल्डड्रिंक केवल उसके पिता ने नहीं पी थी। अन्य सभी परिजनों ने कोल्डड्रिंक पी थी, जिसके बाद वे सभी गहरी नींद में सो गये थे। बच्ची की मां को गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसके स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की आंतों में गंभीर चोटें आयी हैं और तत्काल आपरेशन करने की आवश्यकता है।
आरोपित के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान ने बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है।
पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित घटना प्रतीत हो रही है, जिसमें पहले बच्चों को सुलाने के लिए कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया और फिर महिला पर जानलेवा हमला किया गया। बच्ची के बयान को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
महिला की स्थिति नाजुक (After Intoxicating-Attack Wife with Sharp Knife)
पीड़िता का फिलहाल चिकित्सालय में इलाज जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि आंतों में गंभीर चोटें होने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। महिला की जान बचाने के लिए शल्यक्रिया आवश्यक है। चिकित्सकों ने बताया कि हमला किसी नुकीली और तीव्रधार वाली वस्तु से किया गया प्रतीत होता है।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। स्थानीय लोग भी घटना को लेकर स्तब्ध हैं और आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। (After Intoxicating-Attack Wife with Sharp Knife)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(After Intoxicating-Attack Wife with Sharp Knife, Dehradun News, Crime Against Women, Parivarik Jhagde, Nasha, After giving intoxicating drinks to the children, he attacked his wife’s lower body with a sharp object, the woman suffered serious injuries even in her intestines, she had to undergo surgery, Uttarakhand Crime, Dehradun News, Patel Nagar Incident, Crime Against Women, Domestic Violence, Child Witness Crime, Nashedi Husband, Woman Attacked, Cold Drink Drugged, Wife Injury, Woman Hospitalised, Police FIR, Dehradun Police, Patel Nagar Police Station, Uttarakhand Domestic Violence, Uttarakhand Woman Attack Case, Dehradun Crime News, Uttarakhand Breaking News, Family Violence Case, Wife Beaten By Husband,)