13-15 वर्षीय दो नाबालिग किशोरियों को भगा ले गया दूसरे धर्म का युवक, 5 घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बीच लगे जयश्री राम के नारे, हनुमान चालीसा का पाठ
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 जून, 2024 (Agitation for 2 Minor girls abduction by Muslim)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से 13 व 15 वर्षीय दो नाबालिग किशोरियों को गायब हुए 4 दिन का समय हो गया है। किशोरियों को भगाने का आरोप दूसरे धर्म के युवक पर है। इससे आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों के लोग रविवार को सड़क पर उतर आये। उन्होंने दोपहर 12 बजे से पुलिस के खिलाफ बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन शुरू किया, जो ‘जय श्रीराम’ के उद्घोषों के साथ हनुमान चालीसा के पाठ में बदला और फिर आक्रोश सड़क तक आ गया।
एसएसपी के पुतले को फूकने का किया गया प्रयास (Agitation for 2 Minor girls abduction by Muslim)
इस दौरान लोग एसएसपी का पुतला फूंकने पर आमादा हो गए। इस बीच पुलिस एसएसपी के पुतले को बचाने के लिए जोर-आजमाइश करती रही। पूरे पांच घंटे तक हंगामा चला। जब एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा नैनीताल से हल्द्वानी पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ।
उल्लेखनीय है कि लापता किशोरियां 9वीं और 11वीं कक्षा की छात्राएं हैं। आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाला एक 16 वर्षीय मुस्लिम किशोर दोनों को उत्तर प्रदेश के बदायूं ले गया है। इसको लेकर शुक्रवार को बनभूलपुरा थाने में भी हंगामा हुआ था। चार दिन बीतने के बाद भी जब किशोरियों का कोई सुराग नहीं लगा तो हिंदूवादी संगठन के जोगेंद्र राणा, रुपेंद्र नागर, कार्तिक हर्बोला, विपिन पांडे सहित कई लोग एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से मिलने पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए।
जब एसएसपी नहीं मिले तो वह बाहर धरने पर बैठ गये। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी समेत तमाम पुलिस अधिकारी उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे। काफी देर तक भी एसएसपी नहीं पहुंचे तो लोगों ने वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। कहा कि यदि साढ़े तीन बजे तक एसएसपी नहीं आये तो वह उनका पुतला फूंकेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजकर 10 मिनट पर सभी एक साथ उठे और नारेबाजी करते हुए एसएसपी का पुतला फूकने के लिये लेकर सड़क पर आ गए।
इस पर पुलिस भी हरकत में आग गयी और पुलिस पुतला छीनने लगी। काफी देर तक चली खींचतान के बाद आखिर पुलिस ने पुतला छीन लिया। इसके बाद तीखी नोकझोंक के बाद लोग कोतवाली के बाहर सड़क पर बैठ गए। इसके बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा नैनीताल से हल्द्वानी पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे में दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा, तब प्रदर्शनकारी माने और शाम 5 बजे प्रदर्शन खत्म हुआ।
इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को गुटों में बांटने में भी सफल होती दिखी। एसएसपी के आश्वासन के लिये अड़े प्रदर्शन के बीच पुलिस ने कुछ लोगों को वार्ता के लिए अलग से बुला लिया, इससे प्रदर्शनकारियों में गुटबंदी हो गई। प्रदर्शनकारी अपने लोगों पर ही आरोप लगाने लगे कि वह अधिकारियों के बीच अपने नंबर बढ़ाना चाहते हैं। (Agitation for 2 Minor girls abduction by Muslim)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Agitation for 2 Minor girls abduction by Muslim, Virodh, Haldwani, Agitation, Minor girls, abduction, Muslim yout,h Another religion, Jai Shri Ram, Hanuman Chalisa, Protes)