‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा…

0

Announcement of Election of NUJ-I

NUJ I Pradesh Karysamiti Haridwar 16 Feb 2024

नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 फरवरी 2024 (Announcement of Election of NUJ-I)। अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संगठन-इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया की उत्तराखंड इकाई के चुनाव घोषित कर दिये गये हैं। शहर के एक होटल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार की अध्यक्षता एवं महामंत्री सुशील त्यागी के संचालन में आयोजित हुई पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया।

प्रांतीय इकाई से दो सदस्य राम चंद्र कन्नौजिया एवं ब्रह्म दत्त शर्मा राष्ट्रीय इकाई में लिये गये (Announcement of Election of NUJ-I)

(Announcement of Election of NUJ-I)संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी भी बैठक में बतौर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। चुनाव के लिये श्री तिवारी को राष्ट्रीय इकाई की ओर से पर्यवेक्षक एवं वीरेंद्र भारद्वाज, भगवान सिंह गंगोला एवं जयपाल सिंह को चुनाव अधिकारी का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय संरक्षक ब्रह्म दत्त शर्मा एवं राम चंद्र कन्नौजिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।

पत्रकार सुरक्षा कानून लाने, मीडिया काउंसिल बनाने एवं राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर बनाने जैसे मुद्दों पर ज्ञापन सोंपे जायेंगे (Announcement of Election of NUJ-I)

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिहारी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिये मंत्र एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। खासकर सभी जिलों के स्तर से संगठन के राष्ट्रीय एजेंडे के अनुरूप पत्रकार सुरक्षा कानून लाने, मीडिया काउंसिल बनाने एवं राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर बनाने जैसे मुद्दों पर राज्य के नेताओं को ज्ञापन सोंपे जायेंगे। इस बात पर खुशी व्यक्त की कि संगठन की पहल पर उत्तराखंड में बुजुर्ग पत्रकारों की 8 हजार रुपये पेंशन स्वीकृत हो गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में देश का पहला पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की घोषणा कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री यह मांग शीघ्र पूरी करें। (Announcement of Election of NUJ-I)

बैठक में संयोजक सुनील दत्त पांडे, कुमाऊं मंडल जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, हर्षनिधि शर्मा, प्रमोद बमेठा, आदेश त्यागी, एम हसनैन, धर्मेंद्र चौधरी, प्रवीण चोपड़ा, डॉ. नवीन जोशी व गोविंद मेहता सहित प्रदेश कार्यसमिति के तथा हरिद्वार की जिला व नगर इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। (Announcement of Election of NUJ-I)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Announcement of Election of NUJ-I)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page