उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 4, 2025

सल्ट में हुई दु:खद बस दुर्घटना के नाजुक मौके पर भी की गई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

Giraftar Giraftari Navin Samachar

नवीन समाचार, पौड़ी, 5 नवंबर 2024 (Attempt to Spoil Communal Harmony on Accident)। अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मार्चुला में सोमवार को हुई दु:खद बस दुर्घटना पर जहां पूरा प्रदेश दु:खी है, वहीं ऐसे नाजुक मौके पर भी एक व्यक्ति दुर्घटना की फोटो को एक गाने के साथ सोशल मीडिया पर डालकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। इस दुखद घटना के बाद आमिर ने मृतकों की फोटो लगाकर उसे एडिट करके गाने के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था : ‘हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी’

इस मामले में क्षेत्रीय लोगों के आक्रोश के बीच आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।

पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने खुद इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

थाना थलीसैंण पुलिस की कार्रवाई

(Attempt to Spoil Communal Harmony on Accident)एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थाना थलीसैंण पुलिस ने मामले की जांच की और पाया कि यह पोस्ट मोहम्मद आमिर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से की गई थी। इस पोस्ट से समाज में असंतोष फैलने की संभावना और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था। इसके दृष्टिगीत थाना थलीसैंण में भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 353 (2) के तहत मोहम्मद आमिर के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

जांच के बाद 5 नवंबर को पुलिस ने 50 वर्षीय मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कोटद्वार रोड रामनगर, जिला नैनीताल वर्तमान निवास नौगांव, स्यूंसी, थाना थलीसैंण को गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया और आवश्यक कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चेतावनी

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में असंवेदनशीलता, धार्मिक उन्माद, और जिहादी विचारधारा का प्रसार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी गतिविधियां समाज की शांति और समरसता के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और माँगें (Attempt to Spoil Communal Harmony on Accident)

इस घटना के बाद धुमाकोट क्षेत्र के लोगों ने थानाध्यक्ष धुमाकोट को ज्ञापन देकर मोहम्मद आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसने बैरजों विकासखंड बीरोंखाल में अवैध तरीके से संपत्ति बनाई है। लोगों ने इस संपत्ति को ध्वस्त करने की माँग की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर स्वयं कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। (Attempt to Spoil Communal Harmony on Accident)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Attempt to Spoil Communal Harmony on Accident, Pauri News, Communal, Bus Accident, Communal Harmony, Social Media Crime, Pauri Police, CM Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand News, An attempt was made to spoil communal harmony even at the critical moment of the tragic bus accident in Salt, the accused arrested,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

<p>You cannot copy content of this page</p>