हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना, दोबारा होगा सर्वे, 45 के बजाय 30 मीटर ही चौड़ी हो सकती है रिंग रोड…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 05 अक्टूबर 2024 (Backfoot on Haldwanis Proposed Ring Road Project) । उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अपने कदम वापस ले लिए हैं। हल्द्वानी जिला प्रशासन ने रिंग रोड के निर्माण को लेकर नई रणनीति अपनाते हुए इसके लिए दोबारा सर्वे कराने का निर्णय लिया है।
181 आपत्तियां दर्ज की गईं (Backfoot on Haldwanis Proposed Ring Road Project)
विदित हो कि शहर में यातायात का दबाव कम करने के उद्देश्य से सरकार ने 45 मीटर चौड़ाई वाले रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित किया गया था, जिसका सर्वे लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा किया जा चुका था। इसके बाद, आम जनता से आपत्तियां मांगी गई थीं, जिसमें कुल 181 आपत्तियां दर्ज की गईं। इसके साथ ही रिंग रोड परियोजना का भारी विरोध भी शुरू हो गया था। विपक्ष ने भी सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमले शुरू कर दिए।
45 मीटर के बजाय 30 मीटर चौड़े रिंग रोड के निर्माण पर भी विचार (Backfoot on Haldwanis Proposed Ring Road Project)
विरोध को बढ़ता देख हल्द्वानी के उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि अब चार चरणों में बनायी जाने वाली रिंग रोड परियोजना का सर्वे दोबारा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब 45 मीटर के बजाय 30 मीटर चौड़े रिंग रोड के निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है।
दो माह के भीतर रिंग रोड का दोबारा सर्वे किया जाएगा
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से रिंग रोड परियोजना के लिए पांच अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। दो माह के भीतर रिंग रोड का दोबारा सर्वे किया जाएगा और इसके बाद शासन से अंतिम स्वीकृति मिलने पर ही रिंग रोड का निर्माण शुरू किया जाएगा।
इस बीच रिंग रोड परियोजना के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का धरना एक दिन पूर्व 24वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान समिति ने जनप्रतिनिधियों पर लोगों के विरोध को अनदेखा करने का आरोप लगाया और कहा कि रिंग रोड के विरोध में किसान और महिलाएं धरने पर बैठे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि उल्टा उन पर सियासत करने के आरोप लगा रहे हैं। (Backfoot on Haldwanis Proposed Ring Road Project)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Backfoot on Haldwanis Proposed Ring Road Project, Nainital News, Haldwani News, Ring Road Project, Haldwani Ring Road, Survey will be done again, Ring Road can be 30 meters wide instead of 45 meter in Haldwni,)