सुअर के हमले से 40 वर्षीय महिला की मौत

नवीन समाचार, बागेश्वर, 30 मई 2024 (Bageshwar-40-year Woman dies due to Pigs attack)। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के कपकोट क्षेत्र में एक महिला की सुअर के हमले से मौत होने का समाचार है। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण डीएम के निर्देश के बाद महिला के शव का गांव में ही पोस्टमार्टम गांव में ही किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
बचने की कोशिश में खाई में गिरी महिला (Bageshwar-40-year Woman dies due to Pigs attack)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले में भराड़ी-कपकोट से आगे शामा पुलिस चौकी क्षेत्र के मलखाडुंगर्चा गांव में आज सुबह चार महिलाएं घास काटने जंगल गई थीं। इस दौरान एक सुअर ने उन पर हमला कर दिया। इस पर तीन महिलाओं ने तो किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। लेकिन जान बचाने की कोशिश में एक महिला गहरी खाई में गिर गयी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
40 वर्षीय थी मृतका (Bageshwar-40-year Woman dies due to Pigs attack)
साथी महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और ग्राम प्रहरी को दी। मलखाडुंगर्चा के ग्राम प्रहरी हीरा सिंह ने शामा पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया कि सुअर के अचानक हुए हमले से बचने के लिए पीछे हटीं 40 वर्षीय नारायणी देवी पत्नी चंदन सिंह ऊंची चट्टान से रामगंगा नदी की ओर खाई में गिर गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। (Bageshwar-40-year Woman dies due to Pigs attack)
ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच महिला के शव को खाई से निकाला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण डीएम के निर्देश के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम गांव में ही किया जाएगा। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। (Bageshwar-40-year Woman dies due to Pigs attack)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bageshwar-40-year Woman dies due to Pigs attack)