दो अलग धर्म-संप्रदाय के लोगों के विवाद में भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष बैठे धरने पर, पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप
नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 मार्च 2024 (BJP MLA and Jiladhyaksh sat on Dharna)। हरिद्वार में भाजपा विधायक आदेश चौहान और भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल शुक्रवार को ज्वालापुर पुलिस के खिलाफ जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने हरिद्वार पुलिस पर दो पक्षों के विवाद में एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस पर कार्रवाई की मांग भी की।
दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद (BJP MLA and Jiladhyaksh sat on Dharna)
बता दें कि मामला दो अलग धर्म-समुदाय के बीच का है, जिसमें हिंदू पक्ष के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि महेश हलवाई पेठ बाजार ज्वालापुर के साथ दोपहर किसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के तीन-चार लड़कों की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस दुकानदार और उसके कर्मचारियों को थाने उठा लाई।
आरोप है कि पहले उनको रेल चौकी और फिर कोतवाली लाकर उनका शांति भंग में चालान कर दिया, लेकिन दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बात को लेकर विधायक आदेश चौहान और जिलाध्यक्ष संदीप गोयल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। (BJP MLA and Jiladhyaksh sat on Dharna)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BJP MLA and Jiladhyaksh sat on Dharna)