‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 27, 2024

हैवानियत: 13 वर्षीय बच्चे ने दो बच्चों के पिता को अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, इस कारण कर दी गयी बच्चे की हत्या…

0
Pita ne ki betiyon ki hatya

नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 मार्च 2024 (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में गत दिनों हुई एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने सनसनीखेल खुलासा किया है। बताया गया है कि मृतक बच्चे ने एक व्यक्ति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस कारण उस व्यक्ति ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Child saw Man-Woman in-Objectionable Position, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,मामला हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना पुलिस क्षेत्र का है। बीते माह 23 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपने 13 वर्षीय नाबालिग बेटे की भगवानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना के दौरान 25 फरवरी को गुमशुदा किशोर का शव गांव में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। शव की स्थितियां संदेह पैदा कर रही थीं। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल के माध्यम से कराया। साथ ही मुकदमे में हत्या की धारा 302 भी जोड़ी।

आगे जांच में पुलिस टीम को पता चला कि मृतक किशोर अपने हम उम्र गांव के बच्चों के साथ शादियों में बारातियों द्वारा फेंके गए पैसों को उठाता था। टीम ने इस दौरान गांव में हुई शादियों की वीडियो फुटेज खंगालीं तो मृतक किशोर दिन की शादी में शामिल दिखा, लेकिन रात की शादी में किसी वीडियो में दिखाई नहीं दिया।

जबकि गांव के एक कैमरे में किशोर एक व्यक्ति के साथ गांव से बाहर जाता दिखाई दिया। काफी पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को कम्पनी को जाने वाले रास्ते से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने हत्या का पूरा राज खोल दिया। आरोपित ने बताया कि वह अपने माता पिता व दो बच्चों के साथ ग्राम में पिछले 6 माह से अपने रिश्तेदार के यहां किराए पर रह रहा था। उसकी पत्नी का देहांत वर्ष 2020 में हो चुका था। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)

वह एक महिला को बीती 18 फरवरी को गांव के समीप गन्ने के खेत में लेकर गया, वहां पर पास में एक खाली प्लॉट में मृतक किशोर व अन्य बच्चे खेल रहे थे। उनकी बॉल गन्ने के खेत में आ गई। बॉल लेने आये किशोर ने उसे महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर आरोपित ने किशोर को समझाया कि यह बात किसी को न बताए, लेकिन बच्चा नहीं माना और वहां से भाग गया। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)

गला दबाकर हत्या की (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)

इस बात से वह घबरा गया कि अगर उसने यह बात उसके परिवार वालों या गांव में किसी को बता दी तो समाज में उसकी बेइज्जती हो जाएगी। इस कारण अगले दिन वह बच्चे को पैसे का लालच देकर आंटी से मिलने को कहकर अपने साथ ले गया और गन्ने के खेत में उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव खेत में ही फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page