उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 23, 2025

डीएसए मैदान को खेल विभाग को सोंपे जाने को लेकर नगर पालिका और प्रशासन में ठनी, चिंतन शिविर के विरोध तक पहुंची बात, भाजपा भी उतरी मैदान में…

DSA Flats Khel

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अप्रैल 2025 (Conflict between Municipality and Administration)। जिला प्रशासन के द्वारा नैनीताल के ऐतिहासिक 1880 में स्थापित फ्लैट्स मैदान को खेल मैदान को हस्तांतरित करने के मुद्दे पर प्रशासन एवं नैनीताल नगर पालिका आमने-सामने आ गये हैं। नैनीताल नगर पालिका की बोर्ड ने खेल मैदान को पूर्व की तरह स्वयं चलाने की बात कही है और इसे खेल विभाग को सोंपे जाने का विरोध किया है।

यही बात बढ़ते-बढ़ते आगामी 25 से 27 अप्रैल तक नैनीताल में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर के विरोध तक पहुंच गयी है। दूसरी ओर मामला राजनीतिक रंग भी लेता दिख रहा है। भाजपा ने चिंतन शिविर के विरोध को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को घेरने की कोशिश है, और आने वाले दिनों में जल्द अन्य पार्टियां भी इस मामले में कोई एक पक्ष लेकर लामबंदी शुरू कर दे ंतो आश्चर्य नहीं होगा।

(Conflict between Municipality and Administration)नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने इस मुद्दे पर ‘नवीन समाचार’ को बताया कि नगर पालिका की नई बोर्ड के सदस्य 25 जनवरी 2025 को निर्वाचित घोषित हुए। इसके बाद निर्वाचित बोर्ड को शपथ ग्रहण कराने में 14 दिन का विलंब किया गया, और इसी बीच 1 फरवरी को नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान को खेल विभाग को सोंपने का अनुबंध कर दिया गया। डॉ. खेतवाल के अनुसार अनुबंध में नैनीताल नगर पालिका की ओर से नई बोर्ड के निर्वाचित होने के बावजूद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कथित तौर पर नियमों के विरुद्ध हस्ताक्षर किये।

डॉ. खेतवाल के अनुसार इस अनुबंध में कई ऐसे प्राविधान किये गये हैं, जो नगर में खेल गतिविधियों के साथ नगर पालिका की आय के बड़े श्रोत को बंद करने वाले हैं। बकौल पालिकाध्यक्ष मैदान को रविवार को खेल गतिविधियों के लिये बंद रखा जाएगा, हालांकि जिलाधिकारी ने इस प्राविधान को हटाने की बात कही है।

वहीं मैदान में अब हर तरह की खेल गतिविधियों के लिये खेल विभाग से अनुमति लेनी होगी। जबकि खेल मैदान में संचालित और नगर पालिका को अब तब लगभग ढाई करोड़ और आगे पार्किंग शुल्क के लगभग 4 गुना बढ़ने के लिये लगभग 10 करोड़ रुपये की वार्षिक आय वाली कार पार्किंग के बारे में कहा गया कि नगर पालिका यहां कुछ ही समय तक पार्किंग का संचालन करेगी।

पालिकाध्यक्ष को लगता है कि आगे प्रशासन का यहां पार्किंग को लेकर इरादा कुछ और है। पार्किंग की आय में से नगर पालिका को 50 फीसद हिस्सा खेल मैदान के संरक्षण पर ही खर्च करना है। डॉ. खेतवाल ने मेट्रोपोल पार्किंग के विषय को भी जोड़ते हुए कहा कि पालिका के कर्मी इसका संचालन करते हैं, लेकिन पालिका को इसकी आय का केवल 10 प्रतिशत अंशदान ही मिलता है।

डॉ. खेतवाल ने यह भी कहा कि नैनीताल नगर पालिका पर लगभग 13-14 करोड़ रुपये का पहले से कर्ज है। ऐसे में पालिका की आय एवं डीएसए मैदान के छिनकर खेल मैदान को सोंपे जाने को लेकर नव निर्वाचित नगर पालिका बोर्ड में खासी नाराजगी है। इस कारण रविवार को अवकाश के दिन भी नगर पालिका की बोर्ड के सदस्यों की बैठक हुई और डीएसए मैदान को खेल विभाग को सोंपे जाने का विरोध करने और मैदान को स्वयं पूर्व की तरह संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसी संदर्भ में उनकी बात न सुने जाने पर नगर में प्रस्तावित चिंतन शिविर का विरोध करने की बात भी बोर्ड की बैठक में आयी।

इसी दौरान पहुंचे पर्यावरण मित्रों ने भी अपने पुराने शेष, वेतन, पिछले वर्ष के सीजनल कर्मियों को अब तक भुगतान न किये जाने आदि को लेकर बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों का समर्थन करने की बात कही। इस प्रकार डीएसए मैदान को खेल विभाग को सोंपे जाने के निर्णय के विरोध से लेकर बात चिंतन शिविर के विरोध तक जा पहुंची है, और इसके बाद प्रशासन भी इस मामले में सतर्क हो गया है।

बताया गया है कि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने इस स्थिति का समाधान निकाले जाने के लिये नगर पालिकाध्यक्ष से संपर्क किया है और बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक करने का इरादा जताया है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपनी बोर्ड के सदस्यों के साथ हैं।

भाजपा ने चिंतन शिविर के विरोध को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को घेरा (Conflict between Municipality and Administration)

नैनीताल। देश-प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल में 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चिंतन शिविर का विरोध करने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के बयान की तीव्र निंदा की है। भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नैनीताल की ऐतिहासिक गरिमा लौटाने की दिशा में इस चिंतन शिविर का आयोजन प्रस्तावित है, जिसका विरोध कर नगरपालिका अध्यक्ष ने स्वयं की एवं कांग्रेस की विकास विरोधी सोच को उजागर कर दिया है।

(Conflict between Municipality and Administration)कार्की ने कहा, चिंतन शिविर में प्रदेश की ‘आर्थिक प्रगति एवं भविष्य के लक्ष्य’ विषय पर गहन विचार-विमर्श कर अल्पकालिक, मध्यकालिक व दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसमें पर्यटन, कृषि आधारित ग्रामीण आजीविका, रोजगार, शहरी विकास तथा आधारभूत ढांचे की समुचित योजना बनाकर प्रदेश को अगले दस वर्षों की दिशा दी जाएगी। इसमें रोप-वे, सड़कों, एलीवेटर से लेकर हेलीपोर्ट व एयरस्ट्रिप जैसे आधारभूत ढांचे विकसित करने की योजनाएं सम्मिलित हैं, जो न केवल प्रदेश बल्कि नैनीताल के युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी।

यह भी कहा कि इस महत्त्वपूर्ण शिविर का विरोध कर नगरपालिका अध्यक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है। अब तक अपने कार्यकाल में पूरी तरह विफल रही अध्यक्ष ने पार्किंग व नगर के प्रवेश के शुल्क में भारी वृद्धि कर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित की, और अब चिंतन शिविर का विरोध कर शहर के विकास के द्वार बंद करने की कोशिश कर रही हैं।

आरोप लगाया कि पालिका पर कर्मचारियों का लाखों रुपये बकाया है, और अध्यक्ष लोगों का ध्यान हटाने के लिए विकास के विरोध की राजनीति कर रही हैं। भाजपा ने नगरवासियों से कांग्रेस की इस साजिश में न आने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी नगर के व्यापक हित में चिंतन शिविर को सफल बनाकर रहेगी। (Conflict between Municipality and Administration, Nainital News, Nainital Nagar Palika, Nainital Administration, Conflict,)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Conflict between Municipality and Administration, Nainital News, Nainital Nagar Palika, Nainital Administration, Conflict, Virodh, There was a conflict between the municipality and the administration, Conflict regarding handing over DSA ground to the sports department, the matter reached the point of opposing the Chintan Shivir, BJP also entered the fray, toll collection started in Barapathar, Chintan Shivir in Nainital, BJP, Congress,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page