उत्तराखंड में बीते वर्ष 300 प्रतिशत बढ़कर 210 करोड़ रुपये के साइबर अपराध, जानें कैसे होते हैं और कैसे आप बच सकते हैं साइबर अपराधों से….

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जनवरी 2025 (Cyber Crime-Know how it Happen and How be Safe)। देश-प्रदेश में साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद वर्ष 2024 में उत्तराखंडवासियों से साइबर ठगों ने 210 करोड़ रुपये लूट लिए। वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 68 करोड़ रुपये था। इस प्रकार, बीते वर्ष में साइबर ठगी के मामलों में लगभग तीन गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
राज्य में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए देहरादून स्थित साइबर अपराध थाना के अंतर्गत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वर्ष 2023 में 17,870 लोगों ने साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिनसे ठगों ने 68 करोड़ रुपये की ठगी की। वहीं, वर्ष 2024 में लगभग ढाई लाख लोगों ने कॉल की, जिनमें से 23,400 लोगों की शिकायतें दर्ज की गईं। साइबर ठगों ने इस वर्ष 210 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि ठगी।
साइबर पुलिस ने ठगों द्वारा ठगे गए 28 करोड़ रुपये की धनराशि को रिकवर किया। देहरादून और रुद्रपुर में स्थित साइबर अपराध थानों में दर्ज अभियोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। देहरादून में वर्ष 2023 में 38 अभियोग दर्ज हुए थे, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 94 हो गए। रुद्रपुर में 2023 में 10 अभियोग दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 38 हो गई। वर्ष 2023 में जहां 15 लाख रुपये तक की ठगी के मामले सामने आए थे, वहीं वर्ष 2024 में 20 लाख रुपये से अधिक ठगी वाले मामले सामने आए। अन्य मामलों की रिपोर्ट संबंधित पुलिस थानों में दर्ज की गई।
प्रधानमंत्री ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट और अन्य साइबर ठगी के खतरों पर लोगों को आगाह किया
तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद देश में हर दिन सैकड़ों लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट और अन्य साइबर ठगी के खतरों पर लोगों को आगाह किया। इसके बाद विभिन्न राज्यों की पुलिस ने इन खतरों के प्रति जनता को सतर्क करने के लिए चेतावनियां जारी कीं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में साइबर ठगों द्वारा अपनाए गए 14 प्रमुख तरीकों को उजागर किया गया है, जिनसे वे लोगों को शिकार बनाते हैं। यह रिपोर्ट सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व पुलिस प्रमुखों को भेजी गई है, ताकि इन तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके।
साइबर ठगी के 14 प्रमुख तरीके (Cyber Crime-Know how it Happen and How be Safe)
- डिजिटल अरेस्ट: ठग पुलिस या कस्टम अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग या ड्रग्स कंसाइनमेंट जैसे आरोप लगाते हैं और पैसे ऐंठते हैं।
- फिशिंग स्कैम: जानी-मानी कंपनियों और सरकारी विभागों के नाम पर फर्जी मेल भेजकर केवाईसी के नाम पर बैंक खातों से पैसे निकालते हैं।
- नौकरी के नाम पर ठगी: फर्जी जॉब लिंक व संदेशों के जरिए आवेदन शुल्क व अन्य फीस के नाम पर पैसे ऐंठते हैं।
- गलती से पैसे भेजने का बहाना: फर्जी क्रेडिट मैसेज भेजकर पैसे लौटाने के नाम पर ठगी करते हैं।
- इमोशनल मैनिपुलेशन: सोशल मीडिया और डेटिंग एप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर भावनात्मक संबंधों के जरिए पैसे ऐंठते हैं।
- लकी ड्रॉ स्कैम: लॉटरी या इनाम के नाम पर टैक्स के लिए पैसे मांगते हैं।
- पार्सल स्कैम: ड्रग्स वाले पार्सल के फर्जी मामलों में जुर्माने की मांग करते हैं।
- कैश ऑन डिलीवरी स्कैम: नकली शॉपिंग वेबसाइट बनाकर गलत प्रोडक्ट भेजते हैं।
- इन्वेस्टमेंट स्कैम: पोंजी स्कीम में बड़े रिटर्न का वादा करके निवेश के नाम पर ठगी करते हैं।
- लोन व क्रेडिट कार्ड स्कैम: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन दिलाने जैसे कम दस्तावेजों में लोन व कार्ड देने के नाम पर पैसे मांगते हैं।
- केवाईसी ठगी: सरकारी अधिकारी बनकर केवाईसी के नाम पर बैंक खाता खाली कर देते हैं।
- सोशल मीडिया बदनामी: आपत्तिजनक वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग करते हैं।
- टेक सपोर्ट स्कैम: फर्जी टेक सपोर्ट वेबसाइटों के जरिए सिस्टम हैक कर जानकारी चुराते हैं।
- फेक चैरिटी अपील: प्राकृतिक आपदा और इलाज में मदद के नाम पर दान मांगकर ठगी करते हैं।
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार जागरूकता ही इन अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है। किसी भी अनजान कॉल, लिंक, या संदेश पर प्रतिक्रिया देने से पहले सतर्क रहना जरूरी है। साइबर ठगी की शिकायतें हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर दर्ज कराई जा सकती हैं। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बावजूद, पुलिस और सरकार इन्हें रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। (Cyber Crime-Know how it Happen and How be Safe)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Cyber Crime-Know how it Happen and How be Safe, Cyber Crime, How to, How to safe by Cyber Crime, Uttarakhand, Financial Frauds, Cyber Awareness, STF Operations, Online Scams, How Cyber Crime can be avoided, Cyber Police, Digital Safety, Cyber Fraud, Digital Scams, CERT-IN Report, Cyber Awareness, Cyber Security, Digital Safety, Online Fraud Prevention, Cyber crime increased by 300 percent in Uttarakhand last year, know how it happens and how you can avoid cyber crime,)