केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की चर्चा तेज, कांग्रेस आई विरोध में…

नवीन समाचार, देहरादून, 16 मार्च 2025 (Dimand of Ban on Entry of Non-Hindu in Kedarnath)। केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बहस तेज हो गई है। इस मुद्दे पर केदारनाथ की भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व धार्मिक स्थल की पवित्रता को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग मांस, मछली और शराब परोसने जैसी गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिससे धाम की गरिमा को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे तत्वों को चिह्नित कर उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है।
बैठक में आया सुझाव
विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में यह सुझाव दिया गया कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए, ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने किया विरोध
इस मुद्दे पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि शिवभूमि है। उन्होंने कहा, “देशभर में द्वारका और पुरी में भगवान विष्णु विराजमान हैं, रामेश्वरम है, और उत्तराखंड में केदारनाथ-बद्रीनाथ हैं। हर जगह देवालय और शिवालय हैं, तो आप किस-किस को वर्जित करेंगे?”
हरीश रावत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं को सनसनीखेज बयान देने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा, “जो नेता पहले अनजान थे, वे मीडिया की कृपा से चर्चित हो रहे हैं। शायद आशा जी ने सोचा कि मैं पीछे क्यों रहूं, इसलिए उन्होंने भी बयान दे दिया।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि धाम में शराब और मांस आ रहा है, तो यह सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्मों के कई लोग भी मंदिरों और आस्था स्थलों की पवित्रता का सम्मान करते हैं। “वे जूते उतारकर प्रवेश करते हैं, कई बार हम हिंदू ही भूल जाते हैं, लेकिन वे नहीं,” हरीश रावत ने कहा।
राजनीतिक तकरार तेज (Dimand of Ban on Entry of Non-Hindu in Kedarnath)
केदारनाथ धाम को लेकर छिड़ी यह बहस अब राजनीतिक रूप ले चुकी है। जहां भाजपा इस मुद्दे को आस्था से जोड़ रही है, वहीं कांग्रेस इसे सरकार की नाकामी बता रही है। आगामी दिनों में यह विवाद और बढ़ सकता है। (Dimand of Ban on Entry of Non-Hindu in Kedarnath)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dimand of Ban on Entry of Non-Hindu in Kedarnath, Kedarnath News, Political News, Ban on Non Hindus in Kedarnath, Dharm-Astha News, Discussion on ban on entry of non-Hindus in Kedarnath Dham intensifies, Congress hits backDimand of Ban on Entry of Non-Hindus, Kedarnath, Kedarnath Ban, Non-Hindu Entry, BJP MLA Asha Nautiyal, Religious Sanctity, Meat And Alcohol, Congress Protest, Harish Rawat Statement, Uttarakhand Politics, Kedarnath Shrine, Religious Restrictions, Political Controversy, Hindu Temple Rules, Religious Freedom, Saurabh Bahuguna, Uttarakhand News, BJP vs Congress, Religious Debate, Temple Regulations, Asha Nautiyal, Harish Rawat,)