हल्द्वानी के चिकित्सालय में उपचार के बाद बुखार के इलाज के लिये गयी बच्ची की अंगुलियां काटनी पड़ गयी, अब लगा ₹15 लाख का जुर्माना
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 अप्रैल 2024 (Fine of 15 lakh on SK Nursing Home Haldwani Hospital)। हल्द्वानी के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान लापरवाही और गलत उपचार का बड़ा मामला सामने आया है। इस कारण एक बच्ची की हाथ की उंगलियां काटनी पड़ गयीं। अलबत्ता अब इस मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने नर्सिंग होम और उसके प्रबंधक पर ₹15 लाख का जुर्माना लगाया है और पूरी धनराशि एक बार में जमा करने के आदेश दिए हैं।
एक साल 8 माह की बच्ची के साथ हुआ यह हाल
मामले में पीड़ित बच्ची की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुमित बजाज और सौरभ कुमार पांडे ने बताया की दमुवादूंगा खाम जवाहर ज्योति निवासी व एक निजी कंपनी में कार्यरत सुरेंद्र कुमार की एक साल 8 माह की बेटी हर्षिता को 18 अक्टूबर 2017 को बुखार आया। वह बच्ची को नैनीताल रोड तिकोनिया स्थित एसके नर्सिंग होम लाये। आरोपों के अनुसार यहां इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ गई।
इसके बाद बच्ची को हल्द्वानी शहर के दो अन्य निजी चिकित्सालयों में दिखाने के उपरांत गुड़गांव और फिर एम्स दिल्ली में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमण की वजह से बच्ची को गैंगरीन हो गया। गंभीर संक्रमण के कारण बच्ची की हाथ की उंगलियों को काटकर अलग करना पड़ा। मामले में अब एसके नर्सिंग होम की चिकित्सक अदिति जैमन गुप्ता और नर्सिंग होम के प्रबंधक पर ₹15 लाख का अर्थदंड लगाया गया है।
बच्ची को मिलेगी जुर्माने की धनराशि (Fine of 15 lakh on SK Nursing Home Haldwani Hospital)
इसमें से ₹5 लाख पीड़िता हर्षिता के खाते में जमा किये जाएंगे और ₹10 लाख रुपए पीड़िता की शिक्षा, पालन एवं इलाज के लिए माता-पिता के संयुक्त खाते में एक बार में ही जमा करने होंगे। (Fine of 15 lakh on SK Nursing Home Haldwani Hospital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fine of 15 lakh on SK Nursing Home Haldwani Hospital)