‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

कलयुगी बहु ने किरायेदार की मदद से करवा दी सास की हत्या…

0
shadishuda mahila

नवीन समाचार, देहरादन, 6 जून, 2024 (Kaliyug bahu Killied her Sas with help of tenant)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के माजरीग्रांट लालपप्पड़ में बीती देर रात आंगन में साई एक 55 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या किये जाने की घटना हुई है। इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसकी बहू ने अपने किरायेदार के साथ मिलकर करवाई है। पुलिस ने बहू व किरायेदार को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो अन्य आरोपितों की पुलिस को तलाश है।

(Kaliyug bahu Killied her Sas with help of tenant)लालतप्पड़ चौकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग से लगे लालतप्पड़ क्षेत्र में घर के बाहर सो रही एक महिला का किसी ने गला दबा दिया। महिला को बेहोशी की हालत में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि माजरीग्रांट के लालतप्पड़ फनवैली के समीप कुलदीप कौर (55 वर्ष) अपने दूसरे पति हरजिंदर सिंह तथा परिवार के साथ रहती थी। महिला के पहले पति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है।

इधर-उधर आने-जाने पर लगाई गई बंदिशों से नाराज थी बहु (Kaliyug bahu Killied her Sas with help of tenant)

जांच में पता चला कि महिला की बहू ज्योति का अपनी सास से मनमुटाव रहता था। बहू ज्योति, सास की ओर से उसके इधर-उधर आने-जाने पर लगाई गई बंदिशों से नाराज थी। इस कारण उसने सास को अपने रास्ते से हटाने के लिये किरायेदार आवेश अंसारी उर्फ छोटू मूल निवासी लक्सर हरिद्वार के साथ मिलकर सास की हत्या की योजना बनाई। योजना के मुताबिक आवेश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मंगलवार रात घर के बाहर सोई कुलदीप कौर का गला दबाकर हत्या कर दी। (Kaliyug bahu Killied her Sas with help of tenant)

इस बीच कुलदीप कौर के साथ सो रही उनकी 12 वर्षीय पोती की नींद खुल गई। इस पर एक आरोपित 12 वर्षीय बालिका को मुंह बंद कर कमरे में ले गया। इसके बाद समीप ही खाट पर सो रहे महिला के पति की नींद भी खुल गई। यह देखकर हमलावर बालिका को छोड़कर मौके से फरार हो गए। (Kaliyug bahu Killied her Sas with help of tenant)

लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी देवेश कुमार खुगसाल ने बताया कि इस पूरे मामले पर पर्दा डालने के लिए बहू ज्योति ने पति व ससुर की मदद से सास कुलदीप कौर को हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में ज्योति तथा किरायेदार आवेश अंसारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। आरोपित आवेश मृतका के पुत्र यानी साजिशकर्ता ज्योति के पति के गैराज में ही मैकेनिक का काम करता है। पुलिस ने हत्या में शामिल दो अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। (Kaliyug bahu Killied her Sas with help of tenant)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kaliyug bahu Killied her Sas with help of tenant, Dehradun, Hatyan, Apnon ki Hatya, Kaliyug bahu, Apne, Killied, Mother-in-law, Sas-Bahu, Bahu, Kalyugi,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page