‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

आज उत्तराखंड में भी एक गैंगस्टर-भूमाफिया अतीक अहमद का अवैध आशियाना बुल्डोजर से किया गया ध्वस्त (Mafia Atiq Ahmad)

0

Mafia Atiq Ahmad, Naveen Samachar reports that today in Uttarakhand, the illegal house of gangster-land mafia Atiq Ahmed was forcefully demolished by a bulldozer. Following the footsteps of Uttar Pradesh, the Uttarakhand Police has taken action against illegal houses owned by the mafia. On Saturday, June 3, a house constructed on government land belonging to the Municipal Corporation in Tuntowala Mehuwala, Dehradun, was razed to the ground. Atiq Ahmed, the owner of the house, has multiple cases registered against him for land fraud. Currently serving a jail sentence, Atiq was also charged under the Gangster Act last year. When the Vasant Vihar police initiated an investigation, the accused went into hiding. Subsequently, the Dehradun police declared a reward of 25 thousand rupees for any information leading to his arrest.

Mafia Atiq Ahmad

नवीन समाचार, देहरादून, 3 जून 2023। (Mafia Atiq Ahmad) यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस ने भी माफिया के अवैध आशियानों पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की है। आज शनिवार 3 जून को उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के तूंतोवाला मेहूवाला स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन पर बनाए गए एक घर को ध्वस्त कर दिया।

Mafia Atiq Ahmadबताया गया है कि यह घर अतीक अहमद नाम के व्यक्ति का था। उसके खिलाफ जमीन की धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह जेल में सजा काट रहा है। बताया गया है कि पिछले साल अतीक के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपित फरार हो गया। इसके बाद देहरादून पुलिस ने उसे 25 हजार रुपए का इनामी घोषित किया।

इधर बीती 6 मई को पुलिस को जानकारी मिली कि अतीक अहमद प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है। तभी वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस को जांच में पता लगा कि आरोपित ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है। इसी मकान को आज पुलिस ने ध्वस्त करा दिया।

देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गैंगस्टर अतीक अहमद पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एक गंभीर किस्म का बड़ा भू-माफिया है। इसके गैंग के खिलाफ कई सरकारी और गैर सरकारी भूमियों को कब्जाने और हड़पने की शिकायतों के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत आने वाले दिनों में इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि जमीनों के गोरखधंधे में फर्जीवाड़ा कर आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले एक-एक आरोपित पर गैंगस्टर एक्ट की 14 (।) के तहत कुंडली तैयार हैं। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त करने जैसी कार्रवाई करने की तैयारी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page