उत्तराखंड में 22 सदस्यीय दल के साथ बड़ी दुर्घटना, 4 और ट्रैकरों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8…
नवीन समाचार, देहरादून, 5 जून, 2024 (Major Accident with 22 Trekkers in Uttarakhand)। उत्तराखंड में उत्तरकाशी व टिहरी जनपदों की सीमांत सीमा पर करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सहस्त्रताल में फंसे कर्नाटक व महाराष्ट्र के 22 सदस्यीय दल के चार और ट्रैकरों की मौत हो गई है। इस मामले में पहले भी 4 ट्रैकरों की मौत हो गयी थी और इस प्रकार अब तक इस दुर्घटना में आठ ट्रैकरों की जान जा चुकी है। इनके अलावा वहीं 10 ट्रैकरों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है।
29 मई को सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था ट्रैकरों का 22 सदस्यीय दल (Major Accident with 22 Trekkers in Uttarakhand)
उल्लेखनीय है कि बीती 29 मई को कर्नाटक के व महाराष्ट्र के 1 तथा तीन स्थानीय ट्रैकरों का 22 सदस्यीय दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दो जून को यह दल सहस्त्रताल के कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा और तीन जून को सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ। वहां अचानक मौसम खराब होने, घने कोहरे और बर्फबारी के बीच ट्रैकर फंस गए। पूरी रात उन्हें ठंड में बितानी पड़ी।
ट्रैकरों में से किसी ने इसकी सूचना दल को ले जाने वाली गढ़वाल माउंटनेरिंग एवं ट्रैकिंग एजेंसी के मालिक को दी। बताया कि ठंड लगने से चार ट्रैकरों की मौत हो गई है जबकि सात की तबीयत खराब है और 11 वहां फंसे हुए हैं। इसके बाद एसडीआरएफ के बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाए गए।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया है कि दस ट्रैकरों को वन विभाग की दस सदस्यों की रेकी व रेस्क्यू टीम सुरक्षित वहां से बाहर निकाल कर सिल्ला गांव ले आयी है। जबकि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से एसडीआएफ के दल ने भी टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार की ओर से बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
वहीं बचाव अभियान के समन्वय में जुटे पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि एसडीआरएफ की माउंटेनियरिंग टीम भी देहरादून से हेलिकॉप्टर से एरियल रेकी के लिए गई है। साथ ही सहस्त्रताल ट्रेक रुट पर फंसे ट्रैकरों को निकालने के लिए वायु सेवा के द्वारा भी खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। (Major Accident with 22 Trekkers in Uttarakhand)
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वर्ष 2022 में हुए निम के द्रौपदी का डांडा में हुई हिमस्खलन दुर्घटना में 28 पर्वतारोहियों की हिमस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। इस दुर्घटना के बाद से एक व्यक्ति आज भी लापता है। (Major Accident with 22 Trekkers in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Major Accident with 22 Trekkers in Uttarakhand, Rescue, Accident, Uttarakhand, Uttarkashi, Tihri, Death, Major Accident, Accidental Death, Accident with Trekkers , Avalanche, Sahasrtal, Sahasrtal Accident, Trekkers died, Trekkers, Trekking)