-500 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे, ट्रेन में यात्रियों को परोसे जाएंगे उत्तराखंड के व्यंजन
नवीन समाचार, देहरादून, 8 फरवरी 2024 (Manaskhand Express Train for Uttarakhand Kumaon) । आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड जल्द देश भर के श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिये मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन (Manaskhand Express Train for Uttarakhand Kumaon) संचालित करने जा रहा है।
इस संबंध में पहली ट्रेन आगामी अप्रैल माह में कोलकाता से चलने जा रही है। इस हेतु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और आईआरसीटीसी के बीच गुरुवार को एमओयू यानी समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया है।
बताया गया है कि मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री पूर्णागिरी, हाट कालिका, पाताल भुवनेश्वर, मायावती, बालेश्वर, मानेश्वर, जागेश्वर, गोलू देवता-चितई, नंदा देवी, कसार देवी, कटारमल अल्मोड़ा, नानकमत्ता गुरुद्वारा, खटीमा और नैना देवी नैनीताल सहित अन्य स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।
मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन में 500 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। ट्रेन के सभी यात्री डिब्बे सेकंड एसी के रहेंगे। ट्रेन में यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी होगी। भोजन के रूप में यात्रियों को उत्तराखंड के व्यंजन भी परोसे जाएंगे। यात्री ट्रेन के जरिए नजदीकी रेलवे स्टेशन तक पहुंचेंगे। उसके बाद बसों के जरिए यात्रियों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। (Manaskhand Express Train for Uttarakhand Kumaon)
करीब 5 से 6 दिन का रहेगा टूर पैकेज (Manaskhand Express Train for Uttarakhand Kumaon)
इस ट्रेन को उत्तराखंड से जुड़े तमाम स्थानों, उत्तराखंडी व्यंजन और उत्तराखंड लोक पर्व के चित्रों से सजाया जाएगा। जिससे देश के विभिन्न शहरों से गुजरने पर इन स्थानों के बारे में आम जनमानस को जानकारी भी मिल सकेगी। यात्रा के दौरान होटल एवं भोजन की व्यवस्था, बसों से भ्रमण, गाइड आदि को टूर पैकेज के रूप में आईआरसीटीसी सुनिश्चित करेगा। यह टूर पैकेज करीब 5 से 6 दिन का रहेगा। इसकी दरें जल्द ही आईआरसीटीसी की ओर से जारी की जायेंगी। (Manaskhand Express Train for Uttarakhand Kumaon)
मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का सालाना करीब पांच करोड़ रुपया खर्च होगा। पर्यटन विभाग ने तय किया है कि भविष्य में तमिलनाडु से कार्तिक स्वामी मंदिर (रुद्रप्रयाग), उड़ीसा से जगन्नाथ मंदिर (उत्तरकाशी) सहित अन्य स्थानों के लिए भी यात्रा कार्यक्रम बनाए जाएंगे। (Manaskhand Express Train for Uttarakhand Kumaon)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।