मोबाइल चोरी के आरोपित नाबालिग ने पुल से नदी में लगायी छलांग
गोविंद मेहता @ नवीन समाचार, बागेश्वर, 25 जुलाई 2024 (Minor accused of mobile theft jumps into River)। बच्चे, नाबालिग पुलिस के लिये सिरदर्द बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के बागेश्वर से आया है। यहां मोबाइल चोरी का एक नाबालिग आरोपित पुलिस को गच्चा देकर पुल से नदी में कूद गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे बागनाथ मंदिर में पूजा करने आये एक व्यक्ति का महंगा मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल बरामद करने के लिए जांच शुरू की, तो एक नाबालिग पर मोबाइल चोरी का संदेह हुआ।
इस पर पुलिस ने संबंधित नाबालिग से मोबाइल के लिए पूछताछ की, तो नाबालिग ने पुलिस को सहयोग करने का भरोसा दिया, और वह चोरी किया गया मोबाइल वापस लाने की बात कह कर चला गया और गोमती नदी के पुल पर जाकर वहां से उफनती गोमती नदी में कूद गया और नदी के बीच एक बड़े पत्थर पर बैठ गया। इस पर वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गयी और पुलिस के जवान करीब दो घंटे तक नदी में मौजूद नाबालिग को दूर से समझाते और वापस आने के लिये मनाते रहे।
युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर नाबालिग को सुरक्षित बचाया (Minor accused of mobile theft jumps into River)
लेकिन नाबालिग तैरते हुए सरयू नदी की तेज लहरों के बीच पहुँच गया। इस पर उसे नदी में बचाने के लिए एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर नाबालिग को सुरक्षित पकड़ने में भूमिका निभाई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से नाबालिग को सुरक्षित बचा लिया गया और काउंसलिंग कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दूसरी ओर पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को भी खोजकर वास्तविक स्वामी को सोंप दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वर्षाकाल में नदी किनारे ना जाए। (Minor accused of mobile theft jumps into River)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor accused of mobile theft jumps into River, Bageshwar, Gomti River, Minor, Nabalig, Accused of mobile theft, jumps from the bridge into the river,)