यह कैसा प्यार ? दो बच्चों की माँ ने शादी के 8 वर्ष के बाद लिया पति और परिवार को छोड़ अपने ही भतीजे के साथ रहने का फैसला…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 2 अप्रैल 2025 (Mother of 2Children Leave Husband for Own Nephew)। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से प्रेम संबंधों का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता, जो कि दो बच्चों की माँ भी है, ने शादी के लगभग आठ वर्ष के बाद अपने ही भतीजे (जेठ के बेटे) से प्रेम संबंध स्थापित कर अपने पति और परिवार को छोड़ने का निर्णय लिया है।
प्रेम संबंधों में उलझा परिवार
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः पांच और सात वर्ष है। विवाहिता का अपने जेठ के बेटे से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसके चलते उसने अपने पति को छोड़ने और भतीजे के साथ रहने का फैसला कर लिया।
परिवार और पुलिस ने किया समझाने का प्रयास
परिजनों ने विवाहिता को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसके पति ने पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने विवाहिता और उसके भतीजे को चौकी बुलाया और उनसे पूछताछ की।
विवाहिता ने भतीजे के साथ रहने का लिया फैसला
सुल्तानपुर के चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार विवाहिता किसी भी परिस्थिति में अपने पति के साथ नहीं जाना चाहती थी। उसने स्पष्ट रूप से अपने भतीजे के साथ रहने की इच्छा जताई। चूंकि विवाहिता बालिग थी और अपनी मर्जी से निर्णय ले रही थी, इसलिए पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में उसे उसके भतीजे के साथ भेज दिया गया।
सामाजिक पहलुओं पर उठे सवाल (Mother of 2Children Leave Husband for Own Nephew)
इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। पारिवारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से इस तरह के मामलों पर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि कानूनी रूप से बालिग होने के नाते विवाहिता के फैसले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया गया। (Mother of 2Children Leave Husband for Own Nephew)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Mother of 2Children Leave Husband for Own Nephew, Haridwar News, Roorkee News, Love, Love with Own Family Member, Parivarik Jhgde, What kind of love is this, After 8 years of marriage, a mother of two children decided to leave her husband and family and live with her own nephew, Haridwar, Uttarakhand, Love Affair, Family Dispute, Marriage, Police Investigation, Legal Rights, Social Issues, Woman Empowerment, Controversy, Relationship, Society, Husband Wife Dispute, Local News, Viral News, Emotional Conflict, Decision Making, Community Reaction, Sultanpur News,)